• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 3

गृहमंत्री विज के पास 41 डिग्री तापमान में फरियाद लेकर अंबाला पहुंचे सैकड़ों लोग..देखें तस्वीरें

अंबाला। तापमान 41 डिग्री पार होने के बावजूद गृहमंत्री अनिल विज के आवास पर फरियादियों का तांता बढ़ रहा है। शनिवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों से सैकडों लोग फरियाद लेकर उनके आवास पर पहुंच गए। भीषण गर्मी में आए इन फरियादियों को संभालने के लिए पुलिस को अतिरिक्त बैरीकेट्स और पुलिस लगानी पड़ी।
विज के निवास पर आ रही लोगों की यह भीड़ संकेत दे रही है कि हरियाणा पुलिस ठीक से काम नहीं कर रही है। प्रदेश के लोग ब्यूरोक्रेसी और पुलिस से परेशान हैं। तभी अंबाला ही नहीं बल्कि प्रदेश के कौने-कौने से लोग समस्याएं लेकर विज के पास पहुंच रहे हैं। अगर पुलिस तंत्र औऱ प्रशासनिक अफसर ठीक से काम करते तो कोई कारण नहीं है कि गृहमंत्री के निवास पर इतनी बड़ी संंख्या में लोग भीषण गर्मी के बावजूद किराया-भाड़ा खर्च करके जाएं।
विज ने लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। पत्रकारों द्वारा उनके आवास पर बढ़ती भीड़ संबंधी पूछे सवाल पर उन्होंने कहा कि लोग जितने भी आएं उन्हें एतराज नहीं है। वे सबकी बात सुनते हैं, मगर दिक्कत यह है कि उनके आवास पर इतने लोगों को खड़ा करने के लिए जगह नहीं है। बढ़ते तापमान के बावजूद लोग उनके आवास पर लाइन लगाकर खड़े हैं। वे भी की उनकी समस्याएं सुनते हैं।
जनता दरबार पुन: शुरू करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जनता दरबार बंद कर दिया था। लेकिन, अब रोजाना उनके घर पर भीड़ बढ़ रही है। जनता दरबार पुन: शुरू करने के लिए विचार करेंगे। फिलहाल अभी ऐसा कोई इरादा नहीं है।
सोनीपत एसपी को कड़ी कार्रवाई के निर्देशः
सोनीपत से आए सैन्य जवान ने गृहमंत्री विज को बताया कि उसकी बहन से दुराचार किया गया। बाद में उसकी हत्या कर दी गई। उसका आरोप था कि मामला दर्ज होने के बावजूद पुलिस ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है। इस पर विज ने एसपी सोनीपत को मामले में कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि फौजी को बार्डर से आना पड़ता है, उनका काम प्राथमिकता पर होना चाहिए। इसी तरह एक महिला पत्रकार ने कुछ लोगों पर उससे मारपीट एवं छेड़छाड़ के आरोप लगाए। इस मामले में एसपी सोनीपत को केस की पुन: जांच के निर्देश दिए।
कबूतरबाजी में एसआईटी को जांच के निर्देशः
इस दौरान प्रदेश के कई जिलों से कबूतरबाजी के मामले आए। मंत्री विज ने इन मामलों की जांच के लिए गठित एसआईटी को कार्रवाई के निर्देश दिए। करनाल से आए एक व्यक्ति ने उसके बेटे को अमेरिका भेजने के नाम पर 22 लाख की धोखाधड़ी, कुरुक्षेत्र से आए व्यक्ति ने उसके बेटे को ब्रिटेन भेजने के नाम पर 10 लाख की ठगी और कैथल से आए व्यक्ति ने कहा कि उसे कनाडा भेजने के नाम पर तीन लाख की ठगी कर ली गई। मंत्री विज ने इन मामलों में कार्रवाई के निर्देश दिए।
दुराचार मामले में धारा 164 के बयान कराने के निर्देशः
जींद से आए एक व्यक्ति ने पोते की मौत के मामले में पुन: जांच करने, सढ़ौरा के व्यक्ति ने खेतों में पानी खड़ा होने, बेहतर निकासी कराने, जींद की युवती के परिवार ने दुराचार मामले में उसके धारा 164 के बयान नहीं होने, रोहतक निवासी परिवार ने झूठा केस दर्ज होने की जांच कराने, भिवानी निवासी व्यक्ति ने चोरी के मामले में कार्रवाई नहीं होने, हिसार निवासी महिला डॉक्टर ने उसके पति द्वारा उस पर झूठा केस दर्ज करने, कुरुक्षेत्र निवासी व्यक्ति ने कुरुक्षेत्र में दर्ज इमीग्रेशन एक्ट के मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने की शिकायत दी। मंत्री विज ने संबंधित अधिकारियों को इन सभी मामलों में कार्रवाई के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Hundreds of people reached Ambala with complaint in 41 degree temperature near Home Minister Vij..see photos
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ambala, temperature, complaints, home minister anil vij, residence, hundreds of people, barricades, police, scorching heat, problems, officers, action, haryana, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, ambala news, ambala news in hindi, real time ambala city news, real time news, ambala news khas khabar, ambala news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved