अंबाला। पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने आज कांग्रेस की करनी और कथनी पर राजनीतिक हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस भी दोमुंहा सांप है। पहले ये कहते थे कि हम मुख्यमंत्री पद का कोई भी चेहरा घोषित नहीं करेंगें और बाद में फैसला करेंगें। अब कांग्रेस के सारे नेता एक-दूसरे से ऊपर अपने आपको मुख्यमंत्री के रूप में पेश कर रहे हैं तो जनता कैसे विश्वास करेंगी।
विज आज भूपेन्द्र सिंह हुडडा, रणदीप सिंह सूरजेवाला और कुमारी सैलजा तीनों मुख्यमंत्री पद के दावेदार है, के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। उन्होंने सवाल किया कि ‘क्या सच है, इनकी हाईकमाण्ड या इनके नेता। लेकिन मैं इनका सच जानता हूं और सच यह है कि ‘सूत न कपास, जुलाहे लठम लठा। मुख्यमंत्री तो भारतीय जनता पार्टी का बनेगा, ये तो सपने ले रहे है और सपने लेने पर कौन सा किसी सरकार ने अब तक टैक्स लगाया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘हां हुडडा साहब ने कई काम किए थे, किसानों की जमीनें अधिग्रहण एक्ट की धारा 4 और 6 लगाकर धोखे से कब्जाई थी। बिल्डर माफिया को फायदा पहुंचाया था और उस संबंध में केस दर्ज हैं तथा 384 करोड रूपए की संपति भी अटैच हो चुकी है। ये सब हुडडा साहब ने किया था और ये बातें करते हैं कि मैं ये-ये कर दूंगा पंरतु ये बाहर कितने दिन रहते हैं इनका भरोसा भी नहीं है क्योंकि ये तो जेल जाने वाले हैं।
राहुल गांधी ने भाजपा से सवाल किया है कि हरियाणा के युवा क्यों डंकी के जरिए बाहर जा रहे हैं और अपनी जिंदगी खराब कर रहे हैं, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘राहुल गांधी जी की दादी और पिता जी प्रधानमंत्री रहे हैं, तो इनको पता नहीं है कि उस समय ब्रेन-ड्रेन किसको कहते थे। उस समय ब्रेन-ड्रेन का बहुत ही रिवाज था। भारत के काबिल लोग नौकरी की चाह में ठोकरें खा-खाकर विदेशों में चले जाते थे।
भारतीय जनता पार्टी के साथ किसानों की एमएसपी के संबंध में हुई बातचीत के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भाजपा किसानों का हमदर्द बांट रही है और लगातार किसानों के बारे में सोचती और करती है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसानों को सालभर में किसान सम्मान निधि के रूप में 6000 रूपए दे रही है। हरियाणा में हम 24 फसलों का एमएसपी दे रहे हैं। सारे देश में कांग्रेस की एक भी सरकार बता दो जो इतनी फसलों पर एमएसपी देती हो लेकिन हमारी हरियाणा की सरकार दे रही है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे के ब्यान कि हरियाणा में उनकी सरकार आई तो शहीद हुए किसानों का स्मारक बनाया जाएगा, के संबंध में पूछ्रे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस प्रकार की बातें गुमराह करने के लिए की जाती है और उन्हें पता है कि उनकी सरकार नहीं आ रही है और इन्होंनेे भडकाना है और ये किसी न किसी प्रकार से भडकाते हैं।
क्या मतदान से पहले कुमारी शैलजा को मिल गया सोनिया गांधी का भरोसा, अब हुड्डा का क्या होगा?
उत्तर प्रदेश में अपराधी बेलगाम, सरकार की शह पर निर्दोष लोगों पर हो रही कार्रवाई : अखिलेश यादव
भाजपा इल्जाम लगाने में माहिर, सावरकर ने अंग्रेजों से मांगी थी माफी : तारिक अनवर
Daily Horoscope