• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

दहेज उत्पीड़न में कार्रवाई न होने पर गृहमंत्री विज सख्त, आईओ हटाकर डीएसपी से जांच कराने के निर्देश

Home Minister Vij strict on not taking action in dowry harassment, instructions to remove IO and get investigation done by DSP - Ambala News in Hindi

चंडीगढ़। गृहमंत्री अनिल विज ने यमुनानगर में दहेज उत्पीड़न मामले में विवाहिता द्वारा सात माह पहले केस दर्ज कराने के बावजूद कार्रवाई न होने पर कड़ा संज्ञान लिया। उन्होंने एसपी यमुनानगर को फोन लगाते हुए आईओ (जांच अधिकारी) को हटाकर डीएसपी से जांच कराने के निर्देश दिए। साथ ही कार्रवाई में विलंब होने की 10 दिनों में रिपोर्ट सौंपने के निर्देश भी दिए।
विज सोमवार को अंबाला में अपने आवास पर प्रदेश भर से आए सैकड़ों लोगों की समस्याओं को सुन रहे थे। रोजाना की तरह सोमवार को भी उनके आवास पर फरियादियों की लंबी-लंबी कतारें लगती रही। यमुनानगर से आई विवाहिता ने अपनी शिकायत में बताया कि अप्रैल 2023 में उसके द्वारा यमुनानगर में दहेज उत्पीड़न मामले का केस दर्ज कराया गया था जबकि शिकायत इससे कई माह पहले दी थी। उसका आरोप था कि पुलिस की ढुलमुल कार्रवाई की वजह से उसका पति विदेश के लिए फरार हो चुका है। मगर पुलिस ने अप्रैल से अब तक ठोस कार्रवाई नहीं की।
गृहमंत्री विज ने एसपी यमुनानगर को फोन लगाते हुए नाराजगी जताई और आईओ को हटाकर डीएसपी को जांच के निर्देश दिए। सिरसा में गत दिनों होटल में युवक की संदिग्ध मौत के बाद परिजनों ने गृहमंत्री विज को अपनी शिकायत दी। उनका आरोप था कि पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया, गृहमंत्री ने एसपी सिरसा को एसआईटी गठित कर जांच के निर्देश दिए। इसके लिए परिजनों ने गृहमंत्री का धन्यवाद जताया।
गौरतलब है कि युवक की मौत के उपरांत लोगों ने शव रखकर प्रदर्शन किया था। कबूतरबाजी में एसआईटी को जांच के निर्देश दिएः गृहमंत्री विज ने विदेश भेजने के नाम पर ठगी के दो अलग-अलग मामलों की जांच कबूतरबाजी मामलों के लिए गठित एसआईटी को सौंपी। अंबाला के वशिष्ठ नगर निवासी व्यक्ति ने बताया कि उसने अपने बेटी व बेटे को विदेश भेजने के लिए दिल्ली के एजेंट से बात की थी। लगभग 55 लाख रुपए उसने एजेंट को अलग-अलग तारीखों में दिए। लेकिन इसके बाद न तो उनके बच्चों को विदेश भेजा गया और न ही पैसे वापस किए गए।
इसी तरह, कुरुक्षेत्र से आई युवती ने बताया कि गुरदासपुर के एजेंट ने उसे स्टडी वीजा पर ब्रिटेन भेजने का झांसा देकर 12 लाख की ठगी की है। मामला हत्या का, पुलिस ने लगाई दूसरी धाराः गृहमंत्री विज को हिसार से आए व्यक्ति ने शिकायत देते हुए बताया कि उसके भाई की खेत में हत्या की गई थी, मगर पुलिस ने सड़क हादसे का केस दर्ज किया। गृहमंत्री ने एसपी हिसार को केस की पुनःजांच के लिए एसआईटी गठित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, आए हुए अन्य लोगों की समस्याओं को भी गृहमंत्री विज ने सुना और संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Home Minister Vij strict on not taking action in dowry harassment, instructions to remove IO and get investigation done by DSP
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chandigarh, home minister, anil vij, dowry harassment case, yamunanagar, lack of action, married woman, seven months ago, sp yamunanagar, io investigating officer, dsp, instructions, submit report, delay in action, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, ambala news, ambala news in hindi, real time ambala city news, real time news, ambala news khas khabar, ambala news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved