अंबाला। गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अपने आवास पर लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का निदान करने के दिशा-निर्देश दिए। विज ने सोनीपत पुलिस कमिश्नर को सैनिक की शिकायत पर जांच एवं त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
एयरफोर्स पठानकोट में कार्यरत व खरखौदा निवासी सैनिक ने बताया कि उसका पत्नी से तलाक का केस चल रहा है। उसकी पत्नी मायके में रह रही है और कुछ दिन पहले ही उसकी पत्नी महज दो मिनट के लिए जबरन उनके घर में दाखिल हुई। इसके बाद खरखौदा थाने में जाकर पत्नी ने उसी के खिलाफ दुराचार और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज करवा दिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सैनिक ने कहा कि उसके पास पत्नी के जबरन घर में दाखिल होने की वीडियो एवं फोटो भी उपलब्ध है। उसका आरोप था कि पुलिस उसकी सुनवाई नहीं कर रही है। गृह मंत्री अनिल विज ने पुलिस कमिश्नर सोनीपत को मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए।
अम्बाला छावनी के हाउसिंग बोर्ड निवासी एक व्यक्ति ने गृहमंत्री विज को बताया कि उसके बेटे को अमेरिका भेजने के नाम पर उनसे 40 लाख रुपए की ठगी हुई है। उसने आरोप लगाया कि विदेश भेजने का झांसा देकर एजेंट ने उन्हें बताया कि वह युवाओं को विदेश भेजता है और एयरलाइन में काम करता है।
व्यक्ति का आरोप था कि एजेंट ने पैसे लेने के बाद उसके बेटे को फर्जी वीजा व टिकट दी और दो दिन तक बेंगलुरु में रखा। जब उन्हें शक हुआ तो उन्होंने अपने पैसे व कागजात वापस मांगे जो कि एजेंट ने नहीं दिए। गृह मंत्री विज ने इस मामले की जांच कबूतरबाजी के लिए गठित एसआईटी को सौंपी और कार्रवाई के निर्देश दिए। इसी तरह अन्य कई शिकायतें गृहमंत्री विज के समक्ष आई जिन पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए।
विज ने भारतीय टीम को दी बधाईः
गृहमंत्री विज ने गत दिनों यूरोप के देश चैक गणराज्य में संपन्न हुए डेक हॉकी वर्ल्ड कप में पहली बार भाग लेने वाली भारतीय टीम को अपनी शुभकामनाएं दी। प्रतियोगिता में भारतीय टीम को प्रशंसा पुरस्कार प्राप्त हुआ था। टीम के कप्तान अम्बाला से नीतिन सैनी, यमुनानगर से उप कप्तान परमिंद्र के साथ अन्य सदस्यों ने गृह मंत्री अनिल विज से आशीर्वाद लिया।
कुरुक्षेत्र में मोदी बोले : हरियाणा में BJP की जीत की हैट्रिक पक्की,कांग्रेस आरक्षण विरोधी है
हरियाणा में आ रही कांग्रेस की सरकार : पवन खेड़ा
केजरीवाल की रिहाई की खुशी में आतिशबाजी 'आप' कार्यकर्ताओं पर पड़ी भारी, दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR
Daily Horoscope