• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पूर्व मंत्री अनिल विज ने अम्बाला छावनी से भरा नामांकन, रोड शो का मुख्य बाजारों में स्वागत

Former minister Anil Vij filed nomination from Ambala Cantonment, road show welcomed in main markets - Ambala News in Hindi

अंबाला। पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने अम्बाला छावनी विधानसभा से बुधवार को अपना नामांकन पत्र भरा। नामांकन से पहले रोड शो में अम्बाला छावनी का पूरा जन-सैलाब उमड़ पड़ा और अनिल विज जिंदाबाद के नारों से पूरी अम्बाला छावनी गूंज उठी। सैकड़ों की संख्या में उत्साह से लबरेज कार्यकर्ताओं के साथ अंबाला छावनी के बाजारों में रोड शो जहां से भी निकला वहां पूर्व मंत्री अनिल विज का आम जनता, बुजुर्गों, महिलाओं, दुकानदारों, बाजार एसोसिएशनों द्वारा फूलों की बरखा करते हुए जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर अनिल विज ने कहा कि जैसा उत्साह आज देखने को मिला, उससे इस बार पहले से कई ज्यादा मतों से जनता विजयी कराएगी। गौरतलब है कि रोड शो में उमड़ी भारी भीड़ व लोगों में उनके प्रति उत्साह उनकी विजय पताका को अभी से तय कर रहा है। नामांकन रोड शो से पहले पूर्व मंत्री अनिल विज के शास्त्री कालोनी स्थित आवास पर हवन हुआ जिसके उपरांत वह सीधा गांधी ग्राउंड में हजारों कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे, जहां ढोल-नगाड़ों की थाप पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। उनके गांधी ग्राउंड में पहुंचते ही नामांकन रोड शो प्रारंभ हुआ जो कि गांधी ग्राउंड से जगाधरी रोड, निकलसन रोड, सदर चौक, डीसी रोड, विजय रतन चौक, रेलवे रोड, फुटबाल चौक होते हुए अग्रवाल धर्मशाला पर संपन्न हुआ।
वहीं, रोड शो के उपरांत पूर्व मंत्री अनिल विज स्टाफ रोड स्थित लघु सचिवालय में पहुंचे, जहां निर्वाचन अधिकारी को उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। पूरे रोड में वह हाथों में भाजपा के झंडे थामे “अनिल विज जिंदाबाद”, “नारे को नाम को वोट पड़ेगी काम को”, ”काम किया है काम करेंगे” आदि नारे लगा रहे थे। सैकड़ों महिला कार्यकर्ता भी रोड शो में नारे लगाते हुए आगे चल रही थी। हाथों में भाजपा की छतिरयां उठाकर वह चल रही थी जिससे पूरा माहौल भाजपामय हो रहा था। रोड शो में सैकड़ों युवा बाइकों पर चल रहे थे जबकि सबसे अंत में कई गाड़ियों का काफिला था।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला छावनी की जनता बहुत ही समझदार और विवेकपूर्वक है जिसने मेरे जैसे साधारण व्यक्ति को अम्बाला छावनी से छह बार विजयी कराया है। जिस प्रकार आज नामांकन के दिन पूरी अम्बाला छावनी में उत्साह देखने को मिला है उससे इस बार भी पहले से कई ज्यादा मतों से अम्बाला छावनी की जनता विजयी कराएगी।
पूर्व मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस की लिस्ट जारी नहीं होने के प्रश्न पर पूर्व मंत्री अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस धड़ों का समूह है, जिस दिन से चुनाव आयोग ने चुनाव घोषित किए है उस दिन से वर्चस्व की लड़ाई चल रही है। कांग्रेस में एक दूसरे को चित करने व नीचा दिखाने की लड़ाई चल रही है और यह किस अंजाम तक पहुंचेगी वो जनता जानती है।
पूर्व मंत्री अनिल विज के नामांकन रोड शो में भाजपा नेता जसबीर सिंह जस्सी, ललित चौधरी, ओम सहगल, सोम चोपड़ा, संजीव सोनी, किरणपाल चौहान, विजेंद्र चौहान, कपिल विज, राजेंद्र विज, शुभम विज, बीएस बिंद्रा, नरेंद्र राणा, राम बाबू यादव, फकीरचंद सैनी, श्याम सुंदर अरोड़ा, अजय बवेजा, सुदर्शन सिंह सहगल, पुनीत सरपाल, बलकेश वत्स, आशीष अग्रवाल, संजीव वालिया, शैलेंद्र खन्ना शैली, लक्की सहगल, हैप्पी धीर, इकबार ढांडा, विजय कुमार, रवि जाट, पुष्पा वैश, वीणा शर्मा, रेण भामर के अलावा हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Former minister Anil Vij filed nomination from Ambala Cantonment, road show welcomed in main markets
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ambala, anil vij, former home minister, ambala cantonment assembly, nomination papers, roadshow, public enthusiasm, \r\nslogans, victory prediction, flower shower welcome, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, ambala news, ambala news in hindi, real time ambala city news, real time news, ambala news khas khabar, ambala news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved