अम्बाला। हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने बुधवार को अम्बाला छावनी सदर बाजार में दुकान पर हुई आगजनी का आज प्रातः जायजा लिया तथा दुकानदारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
विज ने आज प्रातः सदर बाजार, अंबाला छावनी में तुलसी क्रिएशन्स की दुकान पर पहुंच लगी आग से हुए नुक्सान का जायजा लिया। उन्होंने दुकानदारों से बातचीत की और इस दौरान दुकान के संचालक अंकित व अर्जुन को हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कैबिनेट मंत्री अनिल विज को आज उनके आवास पर हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सीनिया उपाध्यक्ष एसएस सहगल, उपाध्यक्ष रविंद्र कौर के अलावा कंवलजीत सिंह, गुला सिंह, टीपी सिंह, हरपाल सिंह, राजिंद्र सिंह, इंद्रजीत सिंह, परमजीत सिंह, हरविंद्र सिंह, जसबीर सिंह जस्सी एवं अन्य ने उनके कैबिनेट मंत्री बनने एवं दीवाली की शुभकामनाएं दी।
वहीं, मंत्री अनिल विज को लघु उद्योग भारती तथा इंडस्ट्री एरिया अम्बाला छावनी के कई उद्यमियों ने मुलाकात की तथा उनके लिए पूर्व में कराए गए कार्यों का धन्यवाद जताया। इस दौरान उन्होंने मंत्री अनिल विज को उनके कैबिनेट मंत्री बनने की शुभकामनाएं दी।
राजस्थान-हरियाणा के दौरे पर पीएम मोदी, पानीपत में 'बीमा सखी योजना' का करेंगे शुभारंभ
राहुल गांधी पहुंचे जयपुर, ‘नेतृत्व संगम ट्रेनिंग कैम्प’ में होंगे शामिल
सुबह-सुबह पोहे का स्वाद चखने '56 दुकान' पहुंचे दिलजीत दोसांझ
Daily Horoscope