अंबाला।
सेना भर्ती के लिए फर्जी दस्तावेजों के जरिये सेना को गुमराह करके
धोखाधड़ी के दर्ज मुकदमे में अब 18 नाम और शामिल किए जाएंगे। सेना भर्ती
बोर्ड कार्यालय में कैथल, यमुनानगर, अंबाला और कुरुक्षेत्र जिलों से जो
रिपोर्ट आई है उसमें 18 उम्मीदवारों के दस्तावेज फर्जी निकले है। भर्ती
बोर्ड ने प्रशासन की ओर से दी गई रिपोर्ट बीसी बाजार पुलिस चौकी को दे दी
है। इसके बाद अब मामले में कुल 69 फर्जी उम्मीदवार हो जाएंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गौरतलब
है कि गत वर्ष अंबाला सेना भर्ती बोर्ड ने सात जिलों के लिए करवाई गई
भर्ती में करीब 33 हजार युवाओं में से 600 उम्मीदवारों का चयन किया था।
लेकिन जब चयनित किए गए उम्मीदवारों के दस्तावेज बोर्ड अधिकारियों ने
संबंधित प्रशासन की ओर से चेक करवाए गए तो उसमें कई उम्मीदवारों के
दस्तावेज फर्जी निकले।
फर्जी दस्तावेजों के जरिये सेना भर्ती
में पहुंचने वाले 23 उम्मीदवारों के खिलाफ बीती 8 फरवरी को बोर्ड निदेशक
विक्रम सिंह सांखला ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया था। इसके बाद अन्य
उम्मीदवारों की रिपोर्ट आई और 28 उम्मीदवारों के नाम मुकदमे में जोड़ दिए
गए। अब दो दिन पूर्व चार जिलों से अन्य 18 उम्मीदवारों के दस्तावेजों की भी
रिपोर्ट आई है।
ISRO ने ब्रिटिश कंपनी के 36 उपग्रहों को ले जाने वाला भारत का सबसे बड़ा LVM3 रॉकेट किया लॉन्च, देखें तस्वीरें...
साप्ताहिक कॉलमः दीवारों के कान
धारा 144 के बावजूद कांग्रेस राजघाट पर करेगी सत्याग्रह
Daily Horoscope