• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बज़ट में शिक्षा, कौशल विकास और युवाओं के रोजगार पर जोर दिया गया : अनिल विज

Emphasis was laid on education, skill development and employment of youth in the budget: Anil Vij - Ambala News in Hindi

अंबाला। हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा पेश किए गए बज़ट पर कहा कि जो बज़ट पेश हुआ है इसमें वास्तव में विकसित भारत की नींव रखी गई है। विज आज मीडिया कर्मियों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उन्हें मालूम है कुछ लोग शोर मचा रहे है लेकिन मकान की नींव किसी को नज़र नहीं आती। उन्होंने कहा कि बज़ट में शिक्षा के लिए, कौशल विकास के लिए, रोजगार देने के लिए जोर दिया गया है और इसी से ही 2047 के विकसित भारत की मजबूत ईमारत बनेगी। वहीं, बज़ट पर राहुल गांधी ने कहा है कि ये बजट कुर्सी बचाव बज़ट है, इस पर विज ने कहा कि राहुल पहले बज़ट पढ़ तो ले, फिर बोलें।
इधर, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि कांग्रेस के घोषणा पत्र की कॉपी है, इस पर विज ने कहा कि खड़गे जी को तो इस बात से खुश होना चाहिए। हरियाणा के पूर्व उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बजट पर कहा कि हरियाणा को इस बज़ट में पूरी तरह से नज़रअंदाज़ किया गया है, इस पर विज ने कहा कि ये राष्ट्रीय बज़ट है और हरियाणा का इसमें पूरा ध्यान रखा जाता है। जब जरूरत होती है तो बातें मानी भी जाती है। हमें फक्र होना चाहिए कि वित्त मंत्री जिस समय बज़ट पेश कर रही थी तो उस समय हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल बिल्कुल उनके पीछे बैठे थे, मतलब हमारी पहुँच वहां तक हो गई है और जब कुछ जरूरत पड़ी तो वहां से ला सकते है।
भाजपा ने नॉन स्टॉप हरियाणा के नारे पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंदर सिंह हुड़्डा ने तंज कसा है और कहा है कि भाजपा को नॉन स्टॉप हरियाणा के नारे की जगह फुल स्टॉप हरियाणा कहना चाहिए इस पर पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने पलटवार करते हुए कहा कि ये नकारत्मक विचार की पराकाष्ठा है कोई भी हरियाणा का व्यक्ति ये शब्द सोच भी कैसे सकता है कि हरियाणा का फुल स्टॉप लग जाए।
हुड्डा बिल्कुल नकारत्मक सोच के व्यक्ति हैः
उन्होंने हुड़्डा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि क्या तुम हरियाणा की बर्बादी देखते हो हर समय, तुम हरियाणा को खत्म करना चाहते हो। विज ने कहा कि कोई भी हरियाणा का व्यक्ति ये नहीं सोच सकता कि हरियाणा का फुल स्टॉप लग जाए। विज ने कहा कि ये बिल्कुल नकारत्मक सोच के व्यक्ति है ये उनके दिमाग़ की उपज है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Emphasis was laid on education, skill development and employment of youth in the budget: Anil Vij
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ambala, former haryana home minister, anil vij, budget, finance minister, nirmala sitharaman, developed india, foundation laid, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, ambala news, ambala news in hindi, real time ambala city news, real time news, ambala news khas khabar, ambala news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved