• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

संदीप सिंह की बर्खास्तगी से अंदरूनी राज बाहर आने का खतरा : कुमारी सैलजा

Dismissal of Sandeep Singh threatens to expose internal secrets: Kumari Selja - Ambala News in Hindi

अंबाला। पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने कहाकि महिला जूनियर कोच से छेड़छाड़ के आरोपी संदीप सिंह को बर्खास्त करने से सरकार के अंदरूनी राजफाश होने का खतरा बना हुआ है। इसी भय के कारण मुख्यमंत्री भी उन्हें बचाने के लिए दिन-रात एक किए हुए हैं। अगर मुख्यमंत्री और उनकी भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार पाक साफ होती तो फिर अभी तक संदीप सिंह को मंत्री पद से हटा चुके होते। मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा कि चंडीगढ़ पुलिस द्वारा छेड़छाड़ का मामला दर्ज करने के बावजूद आज तक आरोपी राज्यमंत्री को न तो अरेस्ट किया गया और न ही प्रदेश सरकार से उन्हें बर्खास्त किया गया। जबकि कोर्ट में चार्जशीट पेश हो चुकी है और पुलिस जांच में इन पर आरोप सही पाए गए हैं। चार्जशीट में पुलिस ने जिस तरह के कमेंट किए हैं, उसे देखते हुए संदीप सिंह से अभी तक मंत्री पद छीन लेना चाहिए था। इसके साथ ही पीडि़ता की जान को खतरा देखते हुए उन्हें केंद्रीय बलों की सुरक्षा दिलाई जानी चाहिए।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जिस तरह के संगीन आरोप जूनियर महिला कोच ने संदीप सिंह पर खेल राज्यमंत्री रहते हुए लगाए थे, उनकी गंभीरता को देखते हुए उसी समय इन्हें मंत्री पद से हटा दिया जाना चाहिए था। लेकिन, मुख्यमंत्री समेत पूरी सरकार मंत्री को बचाने और पीड़िता को डराने में जुट गई। पीडि़ता को मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने व तोड़ने के लिए कई बार साजिश रची गई, लेकिन वह मजबूती के साथ अन्याय के खिलाफ डटी रही।
कुमारी सैलजा ने कहाकि इस प्रकरण में महिला सुरक्षा को लेकर भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार का दोहरा चेहरा उजागर हो चुका है। पीडि़ता अपनी शिकायत वापस ले ले, इसलिए ही नौकरी से उसका निलंबन किया गया। पीडि़ता आरोप लगाती रही है कि पुलिस में मामला दर्ज होने के बाद भी संदीप सिंह बतौर राज्य मंत्री अपनी शक्तियों का दुरुपयोग करते हुए उन्हें प्रताड़ित करने की हर संभव कोशिश करता रहा है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हरियाणा की जिस धरती से देश के प्रधानमंत्री ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा दिया था, आज वहां की बेटी अपने साथ घटी घटना को लेकर न्याय पाने का संघर्ष कर रही हैं। अपनी आवाज भाजपा और इसके नेताओं तक पहुंचाने का प्रयास कर रही हैं। लेकिन, न तो भाजपा का कोई नेता कुछ बोल पा रहा है और न किसी ठोस कार्रवाई का आश्वासन दे रहे हैं। इससे पता चलता है कि भाजपा की कथनी और करनी में कितना अंतर है। वरना, अब तक भाजपा आरोपी राज्यमंत्री पर कार्रवाई कर चुकी होती।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Dismissal of Sandeep Singh threatens to expose internal secrets: Kumari Selja
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ambala, former union minister, kumari selja, sandeep singh, dismissal, molestation, chief minister, bjp, jjp, minister, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, ambala news, ambala news in hindi, real time ambala city news, real time news, ambala news khas khabar, ambala news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved