अंबाला। हरियाणा में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में अंबाला भी डेंगू से अछूता नहीं है। अम्बाला की बात करे तो यहां 122 लोगों को डेंगू अपनी चपेट में ले चुका है। आलम यह है कि सिविल अस्पताल में बनाए गए डेंगू वार्ड भी मरीजों से भरे पड़े हैं। अम्बाला में डेंगू का आंकड़ा सौ के पार जा चुका है। इससे स्वास्थ्य सेवाएं गड़बड़ा गई हैं। लेकिन, फिलहाल स्वास्थ्य विभाग स्थिति को काबू में बता रहा है।
सिविल सर्जन डॉ० राकेश सहल ने रफ्तार मीडिया के संवाददाता निखिल सोबती के साथ विशेष बातचीत में बताया कि अभी तक कुल 122 मामले सामने आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में डेंगू को लेकर अलग से वार्ड बनाए हुए हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सिविल सर्जन ने बातचीत में बताया कि डेंगू से बचाव के लिए नागरिक अपने आसपास पानी खड़ा न होने दें और पूरी बाजू के कपड़े पहनकर अपना बचाव कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि समय समय शहर में चैकिंग कर लोगों को नोटिस भी दिए जा रहे हैं।
बिना कुछ गिरवी रखे किसानों को मिलेगा 2 लाख रुपये तक का लोन, RBI ने दी राहत
संविधान की प्रति दिखाकर ढोंग करने वाले बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर मौन क्यों : सीएम योगी
बिहार : बीपीएससी कार्यालय के बाहर छात्रों का विरोध-प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
Daily Horoscope