अम्बाला। अम्बाला हिसार हाइवे पर स्थित पीर की दरगाह का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मुद्दे को लेकर आज विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और अन्य संगठनों के सदस्य नगर निगम कमिश्नर को ऑफिस अरेस्ट करने के लिए पहुंचे। इन संगठनों का आरोप है कि कोर्ट के आदेशों के बावजूद सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनाई गई पीर की दरगाह का पूरा कब्जा नहीं हटाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अम्बाला हिसार हाइवे पर स्थित पीर की दरगाह इन दिनों शहर में बड़ा विवाद बन गई है। कोर्ट के आदेशों के बाद पीडब्ल्यूडी विभाग ने दरगाह के अवैध हिस्से पर कार्रवाई करते हुए पीला पंजा चलाया था। हालांकि, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और अन्य संगठनों का कहना है कि पीला पंजा चलाने के बावजूद दरगाह का कुछ हिस्सा अब भी सरकारी जमीन पर मौजूद है।
इन संगठनों के सदस्य आज नगर निगम कार्यालय पहुंचे और हाथों में ताला और चैन लेकर नगर निगम कमिश्नर सचिन गुप्ता के ऑफिस अरेस्ट की मांग की। उनका कहना था कि पीडब्ल्यूडी विभाग ने अपने हिस्से की कार्रवाई कर ली, लेकिन नगर निगम और HSVP ने कोर्ट के आदेशों का पालन नहीं किया है।
संगठन से जुड़े मनोनीत पार्षद और एडवोकेट संदीप सचदेवा ने बताया, "हमने नगर निगम कमिश्नर सचिन गुप्ता, अम्बाला शहर के SDM दर्शन कुमार और अन्य अधिकारियों को कोर्ट के अवमानना के नोटिस भेजे हैं। पीडब्ल्यूडी ने अपना काम पूरा कर लिया है, लेकिन नगर निगम और HSVP कोर्ट के आदेशों का पालन नहीं कर रहे हैं।"
संगठनों का कहना है कि अगर जल्द ही इस मामले पर कार्रवाई नहीं की जाती, तो वे और भी कड़े कदम उठाने के लिए मजबूर होंगे।
दिल्ली पोस्टर वार ने राजनीतिक माहौल को गरमाया : सियासत के केंद्र में राहुल गांधी
सरकार बनने के बाद सीवर ओवरफ्लो की शिकायतों पर सबसे पहले होगा काम : केजरीवाल
ट्रंप ने रोकी विदेशी मदद, सिर्फ दो देशों को दी छूट, यूक्रेन के लिए बड़ी 'टेंशन'
Daily Horoscope