• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कैंटोनमेंट बोर्ड के अधीन सेना क्षेत्र में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

CCTV cameras will be installed in Army area under Cantonment Board - Ambala News in Hindi

अम्बाला। कैंटोनमेंट बोर्ड के अधीन आने वाले सेना क्षेत्र अब सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इससे यहां होने वाली हर गतिविधि पर हाई डेफिनेशन कैमरों की नजर रहेगी। बोर्ड ने पहले चरण का काम लगभग पूरा कर लिया है और आज दूसरे चरण का काम शुरू हो गया है। बोर्ड पार्षदों ने इस कदम की सराहना करते हुए लोगों से कैंटोनमेंट एरिया को स्मार्ट बनाने में योगदान देने अपील की है। केंटोनमेंट बोर्ड इलाके में यह काम शुरू हो गया है वहीं नगर निगम क्षेत्र इससे कहीं दूर और पिछड़ा हुआ दिखाई दे रहा है। राजनीतिक दखल से पीडि़त नगर निगम के ज्यादातर प्रोजेक्ट फाइलों में दम तोड़ रहे हैं, तो दूसरी ओर विकास के मामले में कैंटोनमेंट बोर्ड बहुत आगे निकलता जा रहा है। वार्ड नंबर 4 के पार्षद राजू बाली ने बताया कि कैंटोनमेंट बोर्ड का एरिया हर वर्ग की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है इसलिए आर्य गल्स कालेज के सामने भी कैमरे लगाए गए हैं। इससे संदिग्धों पर नजर रहेगी और यहां पर होने वाली हर हरकत का रिकार्ड होगा। यह रिकार्ड जरूरत पडऩे पर पुलिस और सेना को उपलब्ध कराया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि सिविल क्षेत्र से सेना क्षेत्र में संदिग्ध के दाखिल होने सहित हर एंट्री पर इन कैमरों की नजर रहेगी। फिलहाल तोपखाना चौक, डिफेंस कॉलोनी एंट्री, जीओसी हाऊस, माल रोड, एमएच चौक, इंदिरा चौक, अंबा मार्केट, कमर्शियल रोड, आर्य गल्र्स कालेज, गीता गोपाल चौक, आकाश गंगा के पास और रूटस स्कूल के पास कैमरे लगवाए जा रहे हैं। फिलहाल 15 स्थानों पर कैमरे लगाने का काम जारी है। अधिकांश जगहों पर यह काम पूरा किया जा चुका है।
बोर्ड के उपाध्यक्ष एवं वार्ड नंबर 5 से पार्षद सुरेंद्र तिवारी ने कहा कैंटोनमेंट बोर्ड हर मामले में स्मार्ट हो रहा है। यहां की रखवाली करना हर नागरिक का नैतिक फर्ज है। उपद्रवियों और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुचाने वालों की हरकतें इन कैमरों में कैद हो जाएंगी। जिनकी धरपकड़ करना आसान हो जाएगा। लोगों के सहयोग से ही हर अभियान आगे बढ़ेगा। बोर्ड के सीईओ वरूण कालिया का कहना है कि कैंटोनमेंट क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया जा रहा है। इस पर करीब 25 लाख रुपए की लागत आएगी।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-CCTV cameras will be installed in Army area under Cantonment Board
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: cctv, cameras, will be, installed, in army area, under cantonment, board, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, ambala news, ambala news in hindi, real time ambala city news, real time news, ambala news khas khabar, ambala news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved