अंबाला। छावनी के नागरिक मे अटल कैंसर केयर सेंटर मे आज विश्व कैंसर जागरूकता दिवस मनाया गया। इस दौरान डायरेक्टर डॉक्टर यशपाल वर्मा ने हस्पताल के प्रांगण में ही लोगो को जागरूक किया। इस कार्यक्रम मे राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो की टीम भी मौजूद रही। डॉक्टर यशपाल ने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि कैंसर सें किस तरह सें बचा जाए और सही समय पर कहां पहुंचा जाए।
पूर्व मे स्वास्थ्य मंत्री रहे अनिल विज द्वारा बनाया गया अंबाला छावनी के नागरिक मे अटल कैसर केयर सेंटर अंबाला ही नहीं बल्कि आसपास के लोगों के लिए भी वरदान साबित हो रहा है। यहाँ मिलने वाली वर्ल्ड क्लास निशुल्क सेवाएं कैंसर मरीजों को जहाँ उम्मीद की नई रौशनी दिखा रही हैँ वहीँ वह लंबे चौड़े आर्थिक बोझ के नीचे दबने से भी बच रहे हैँ। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कैंसर मरीजों को जागरूक करने के लिए अंबाला छावनी के अटल कैंसर केयर सेंटर में आज राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस मनाया जा रहा है, जिसमें मरीजों और उनके तिमगरदारों को सरकार द्वारा दी जारी सभी सुविधाओं की जानकारी दी गई।
कैंसर यूनिट के डायरेक्टर यशपाल वर्मा ने बताया कि इस जागरूकता दिवस के अवसर लोगो को जागरूक किया गया हैं कि किस तरह सें कैसर सें बचा जा सके और इस समय क्या करें। उन्होंने बताया कि कैसर के दौरान सरकार की तरफ सें मिलने वाली वित्तीय सहायता के बारे मे भी लोगो को जानकारी दी गई हैं।
भारत का लोकतांत्रिक इतिहास दुनिया के लिए प्रेरणास्रोत, हम लोकतंत्र के जनक - पीएम मोदी
दक्षिण कोरिया - महाभियोग प्रस्ताव पारित होने के बाद राष्ट्रपति यून निलंबित, अब आगे क्या होगा?
ट्रंप की धमकियों पर मेक्सिको की राष्ट्रपति ने कहा - हम मेक्सिकन लोगों के स्वागत के लिए तैयार हैं
Daily Horoscope