अंबाला। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने रविवार को अम्बाला में अग्रवाल फैलोशिप क्लब के 30वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि कहा कि रक्तदान महादान है और रक्त का कोई भी विकल्प नहीं है। किसी की भी जान रक्त देकर ही बचाई जा सकती है।
विज ने इस मौके पर यह भी कहा कि समाज का निर्माण सबको मिलकर करना चाहिए। जहां सरकार की आवश्यकता है वहां सरकार कार्य करती हैं। उन्होंने कहा कि हमें देश, प्रदेश और समाज के निर्माण के लिए हमेशा आगे आकर कार्य करना चाहिए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस मौके पर गृह मंत्री ने रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को बैज लगाकर व प्रशंसा पत्र देकर प्रोत्साहित भी किया। स्वास्थ्य मंत्री ने 211 बार रक्तदान करने वाले राजेन्द्र गर्ग का भी अभिनन्दन किया। उन्होंने इस मौके पर अग्रवाल फैलोशिप क्लब संस्था द्वारा गत दिनों अंबाला में जो प्राकृतिक आपदा (बाढ़) आई थी, उसमें इस संस्था द्वारा जरूरतमंद लोगों तक खाना पहुंचाना व उनको मदद पहुंचाने के लिए उनका आभार भी व्यक्त किया।
उन्होने संस्था को इसी उत्साह और जोश के साथ आगे भी समाज हित के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर गृहमंत्री ने अपने स्वैच्छिक कोष से संस्था की गतिविधियों के लिए 2 लाख रूपए देने की घोषणा भी की। इसके अलावा, विज ने अम्बाला जिला के ही गांव मोहड़ा के नजदीक 30 लाख रूपए की लागत से जीटी रोड से श्री कृष्ण कृपा गौशाला धाम तक बनाई जाने वाली सडक़ के निर्माण कार्य का शिलान्यास भी किया।
गठबंधन राजनीति के प्रबल पैरोकार थे सीताराम येचुरी, जानें कैसा रहा उनका सियासी सफर
शेयर बाजार ऑल-टाइम हाई पर बंद, सेंसेक्स 1,439 अंक उछला
केंद्र सरकार ने झारखंड हाईकोर्ट में शपथपत्र दायर किया, आदिवासी आबादी 44 से घटकर 28 फीसदी हुई
Daily Horoscope