• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अशोक तंवर प्रवासी पक्षी है और डाल-डाल पर जाना उनका चरित्र है : अनिल विज

Ashok Tanwar is a migratory bird and it is his nature to move from branch to branch: Anil Vij - Ambala News in Hindi

अंबाला। हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने आज कांग्रेस पर बयानी हमला करते हुए कहा कि "जो असली कांग्रेस है वह शाम तक अपने आप को नकली कहना शुरू कर देती है और जो नकली कांग्रेस है वह शाम तक अपने आप को असली कहना शुरू कर देती है और यह असली और नकली आपस में एक दूसरे को सिद्ध करने में लगे हुए हैं"। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि अशोक तंवर प्रवासी पक्षी है और डाल-डाल पर जाना उनका चरित्र है, ऐसे लोग किसी के भी नहीं होते हैं।
विज आज मीडिया कर्मियों द्वारा असली और नकली कांग्रेस के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।

ऐसे लोगों (अशोक तंवर) के आने-जाने से रत्ती भर भी फर्क नहीं पड़ता - विज

अशोक तंवर के दोबारा से कांग्रेस में शामिल होने को लेकर के पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि "अशोक तंवर प्रवासी पक्षी है और डाल-डाल पर जाना उनका चरित्र है, ऐसे लोग किसी के भी नहीं होते हैं। अगर हमारा नहीं था तो कांग्रेस का भी नहीं था इसलिए ऐसे लोगों के आने-जाने से रत्ती भर भी फर्क नहीं पड़ता"।

इनको तो (नशा का काम करने वाले) मल्लिकाअर्जुन खड़गे और राहुल गांधी का आशीर्वाद प्राप्त है - विज


दिल्ली में नशे की बड़ी खेप पकड़ी गई है और बताया जा रहा है कि वह खेप कांग्रेस के एक युवा नेता के यहां से है, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि "यह कोई नई बात नहीं है जब कांग्रेस का हिमाचल में मुख्यमंत्री कह रहा है कि हम नशा बोएंगे। अगर यह बोएंगे, तो बेचेंगे भी और बेचेंगे तो यह चोरी भी करेंगे और अगर चोरी करेंगे तो वह दो नंबर में बिकेगी, इनको तो मल्लिकाअर्जुन खड़गे और राहुल गांधी का आशीर्वाद प्राप्त है"।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा तथ्यों से अनभिज्ञ है - विज

भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा लगाए गए आरोप कि हरियाणा को बेरोजगारी में नंबर वन बनाने में मोदी का हाथ है, के संबंध में पूछे के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि "भूपेंद्र सिंह हुड्डा तथ्यों से अनभिज्ञ है, बेरोजगारी सबसे ज्यादा कांग्रेस के समय पर रही। उन्होंने कहा कि 70 सालों में से 50 से 60 साल तक कांग्रेस ने एक छत्र राज किया और यह उन्हीं की पैदा की हुई बीमारी है और इसका हमने काफी हद तक हल किया है"।

आज तक शंभू बॉर्डर पर बैठे किसानों से कांग्रेस का एक भी नेता मिलने नहीं गया - विज


कांग्रेस के नेता चरणजीत चन्नी ने कहा है कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनते ही शंभू बॉर्डर को खोल दिया जाएगा, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि "आज तक शंभू बॉर्डर पर बैठे किसानों से कांग्रेस का एक भी नेता मिलने नहीं गया और पंजाब का एक भी नेता मिलने नहीं गया। भूपेंद्र सिंह हुड्डा इतनी बात करते हैं लेकिन मिलने नहीं गए जबकि पंजाब में आम आदमी पार्टी की या इंडि गठबंधन की सरकार है और इंडि गठबंधन के नेता किसानों से जाकर बात कर ले और उनको समझा दे तो रास्ता अपने आप खुल जाएगा"।

एक तरफ असली मतदाता है और दूसरी तरफ किराए के हैं - विज


अंबाला में चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल के जनाब में उन्होंने कहा कि"एक तरफ असली मतदाता है और दूसरी तरफ किराए के हैं या फिर बाहर के है। आप एक-एक आदमी का पूछ लो सब का आधार कार्ड भी है और वोट भी है और उनके भी जाकर के पूछो आप खोजबीन वाली पत्रकारिता करो आपको ढूंढने से मिल जाएगा"।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Ashok Tanwar is a migratory bird and it is his nature to move from branch to branch: Anil Vij
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ambala, haryana, former home minister, anil vij, congress, ashok tanwar\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, ambala news, ambala news in hindi, real time ambala city news, real time news, ambala news khas khabar, ambala news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved