अंबाला। हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज इस सोमवार, 9 दिसंबर को अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र की जनता की समस्या नहीं सुनेंगे। सोमवार बीमा सखी योजना की शुरुआत को लेकर पानीपत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आयोजित होने वाली रैली में व्यस्तता के कारण जनता कैंप रद्द किया गया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गौरतलब है कि केवल अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनने के लिए कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने हर सप्ताह सोमवार का दिन निर्धारित किया था, मगर इस सोमवार, 9 दिसंबर को पानीपत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं जोकि रैली से ही बीमा सखी योजना की शुरुआत करेंगे। इसी कारण विज इस सोमवार छावनी के लोगों की समस्याओं को नहीं सुनेंगे। हालांकि इससे अगले सोमवार वह पहले की भांति अम्बाला छावनी के लोगों की समस्याओं को सुनेंगे।
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर धारदार हथियार से हमला : 6 वार में से 2 गहरे,एक्टर की टीम ने प्रशंसकों को धैर्य बनाए रखने को कहा
सैफ अली खान पर हमला : जांच के लिए पुलिस की सात टीमों का गठन
बतौर राष्ट्रपति बाइडेन का आखिरी संबोधन, दी सलाह- हमेशा सत्ता के दुरुपयोग के खिलाफ खड़े रहिए
Daily Horoscope