• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

महाराजा अग्रसैन ने समाजवाद का संदेश देने के साथ पशुओं की बली पर भी लगाई थी रोक : साध्वी जयंती भारती

Along with giving the message of socialism, Maharaja Agrasen had also banned animal sacrifice: Sadhvi Jayanti Bharti - Ambala News in Hindi

अम्बाला। दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की साध्वी जयंती भारती ने कहा कि ईश्वर ने अपनी करुणा के कारण मानव तन दिया है, परंतु मानव ने उस परमात्मा को ही भूला दिया। उन्होंने कहा कि जिसके हृदय में प्रभु की भक्ति नहीं, वह जीवित प्राणी भी पशु के समान ही है। मनुष्य तन की प्राप्ति ही बहुत मुश्किल है। मनुष्य शरीर में भोग विलास में इतना मस्त है कि वह केवल शारीरिक आनंद तक ही सीमित हो गया है। साध्वी भारती अग्रवाल वैश्य समाज द्वारा स्थानीय डीएवी स्कूल के सभागार में आयोजित महाराजा अग्रसैन जयन्ती की पूर्व संध्या पर प्रवचन व भजनों की प्रस्तुति कर रही थी। साध्वी भारती ने कहा कि शरीर के अंदर तो गंदगी ही भरी हुई है, परंतु बाहर रंग पुता हुआ है। शरीर की बाहरी सुंदरता को देखकर आज मनुष्य नजर तो इंसान की शक्ल में आते हैं, जब हम उनका व्यवहार देखते हैं तो कई बार ऐसे व्यक्ति भी मिलते हैं जिनमें मानवता की झलक भी नजर आनी मुश्किल हो जाती है।
साध्वी भारती ने महाराजा अग्रसैन के जीवन का वर्णन करते हुए कहा कि महाराजा अग्रसैन ने समाजवाद का संदेश देने के साथ-साथ पशुओं की बली पर रोक लगाकर जीवित मानसिकता का परिचय दिया। उन्होंने कहा कि जिसके ह्रदय में प्रभु का निवास है। वह जीव कर्म से बंधता है।
इस अवसर पर जालंधर से पहुंचे मुख्य अतिथि लवली विश्वविद्यालय के चेयरमैन रमेश मित्तल ने समाज की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि समाज को मिल-जुलकर इस प्रकार के आयोजन करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज के पात्र विद्यार्थियों को अभाव की वजय से पढ़ाई से वंचित नही रहने दिया जाएगा। उन्होंने विश्वविद्यालय के द्वारा हर सम्भव सहायता प्रदान करने की घोषणा की।
समारोह में अध्यक्षीय भाषण में अशोक बुवानीवाला ने अग्रसैन जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समाज ने आजादी के आन्दोलन से लेकर आधुनिक भारत बनाने मे अपना बेहतर योगदान दिया है। इसके बावजूद राजनीतिक भागीदारी में हम सबसे पीछे नजर आते हैं। हमें संविधानिक संस्थाओं पर नेतृत्व करने के लिए आगे आने की जरुरत है। समाज में व्यापत भय को निकाल कर राज-काज में भागीदारी बढ़ानी होगी, तभी हम अपने समाज की सुरक्षा व विकास कर सकेंगे।
इस मौके पर प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने सभी का स्वागत किया। प्रसिद्ध उद्योगपति सुरेन्द्र बंसल, परिवहन मंत्री असीम गोयल प्रदेश के महासचिव राजेश सिगला लोकसभा अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, प्रमोद गर्ग विधानसभा अध्यक्ष आयुष गुप्ता राकेश गुप्ता अरण गर्ग, तरसेम सिगला, जय गोपाल सिंगला, सुरेश जिन्दल, रोहित बंसल, अरूण गर्ग, अतुल अग्रवाल, संजीव जिंदल महेश गोयल, नीतीश गोयल, नवीन गुप्ता, पवन गर्ग, सचिन मित्तल, विनोम किरण, युवा अध्यक्ष सचिन गुप्ता सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भागीदारी रही।जय गोपाल सिंगला, सुरेश जिन्दल, रोहित बंसल, अरूण गर्ग, अतुल अग्रवाल, जयंती भारती, संजीव जिंदल, महेश गोयल, नीतीश गोयल, नवीन गुप्ता समेत अनेक मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Along with giving the message of socialism, Maharaja Agrasen had also banned animal sacrifice: Sadhvi Jayanti Bharti
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: sadhvi jayanti bharti, divya jyoti jagriti sansthan, maharaja agrasen jayanti, agrawal vaishya samaj, dav school ambala, \r\nspiritual teachings, \r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, ambala news, ambala news in hindi, real time ambala city news, real time news, ambala news khas khabar, ambala news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved