• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अहमदाबाद विमान हादसे की जांच होनी चाहिए : अनिल विज

Ahmedabad plane crash should be investigated: Anil Vij - Ambala News in Hindi

अंबाला । गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को हुए एयर इंडिया विमान हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के निधन पर हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा कि यह बहुत दुखद घटना है, जिसमें कई लोगों की जानें चली गईं। इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए। शुक्रवार को मीडिया से बातचीत के दौरान मंत्री अनिल विज ने कहा कि यह बहुत दुखद घटना है, इस तरह से कई लोगों की जानें चली गईं। उनमें से एक हमारे पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी थे, जो एक बहुत ही योग्य नेता थे और संगठन के लिए लगन से काम करते थे। वह वर्तमान में पंजाब के प्रभारी थे। उनका जाना पार्टी और राष्ट्र दोनों के लिए बहुत बड़ी क्षति है। हमारी संवेदनाएं उन सभी परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। भगवान सभी पीड़ित परिजनों को इस दुख को सहने की शक्ति दें।
विपक्ष की ओर से विमान हादसे की जांच की मांग पर अनिल विज ने कहा कि विपक्ष कहे या न कहे, कोई कहे या न कहे, विमान दुर्घटना की जांच हमेशा सभी परिस्थितियों में होती है। छोटी-मोटी दुर्घटनाओं की भी जांच होती है और यह कोई अपवाद नहीं है। आज हमारे प्रधानमंत्री मोदी, जिनका दिल हर भारतीय के लिए धड़कता है, उन्होंने सभी अन्य जिम्मेदारियों को एक तरफ रखकर खुद घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। वह सिविल अस्पताल गए और घायलों से मुलाकात की। वह अधिकारियों से पूरे घटनाक्रम की पल-पल की अपडेट ले रहे हैं।
उन्होंने कहा कि ब्लैक बॉक्स डीवीआर मिल गया है, जिसमें सारा रिकॉर्ड होता है।
वहीं, बम की धमकी मिलने के बाद एयर इंडिया विमान की थाईलैंड में इमरजेंसी लैंडिंग पर अनिल विज ने कहा कि ऐसी खबरें मिली हैं। प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सभी चीजों पर नजर बनाए हुए हैं। देश के लिए इससे बड़ी क्या बात हो सकती है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Ahmedabad plane crash should be investigated: Anil Vij
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ahmedabad plane crash, anil vij, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, ambala news, ambala news in hindi, real time ambala city news, real time news, ambala news khas khabar, ambala news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved