• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

लोकल बस सेवा के सफल प्रयासों के बाद अंबाला को मिलेगी इलैक्ट्रिक बस सेवा : विज

After successful efforts of local bus service, Ambala will get electric bus service: Vij - Ambala News in Hindi

अंबाला। हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने प्रदेशवासियो को हरियाणा दिवस की शुभकामनाएं देते हुए अम्बाला छावनी व शहर के लाखों लोगों को 20 सालों के बाद हरियाणा दिवस पर लोकल बस सेवा की सौगात दी हैं। इस लोकल बस सेवा के सफलता के बाद नागरिकों को इलैक्ट्रिक बस सेवा की सुविधा भी मुहैया करवाई जाएगी। इस इलैक्ट्रिक बस सेवा से प्रदूषण भी नहीं होगा। गौरतलब है कि इस जिले के नागरिकों को चुनाव जीतने के बाद एस्केलेटर प्रोजैक्ट के बाद लोकल बस सेवा का दूसरा तोहफा दिया गया हैं। विज शुक्रवार को हरियाणा राज्य परिवहन विभाग, अम्बाला की तरफ से लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह के पास आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस कार्यक्रम के बाद कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने अम्बाला छावनी व अम्बाला शहर के लिए विभिन्न रूटों पर चलने वाली चार मिनी बसों को हरी झंडी देकर लोकल बस सेवा का शुभारम्भ किया। कैबिनेट मंत्री ने हरियाणा दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई व शुभकामनाएं देने हुए कहा कि एक नवम्बर 1966 को पंजाब से अलग होने के बाद हरियाणा प्रदेश तरक्की की राह पर बहुत आगे निकल चुका है और अब बड़े भाई पंजाब पर तरस आने लगा हैं।
उन्होंने कहा कि हरियाणा दिवस पर शहर के लोगों को लोकल बस सेवा की सुविधा दी गई हैं। यह बसें अम्बाला शहर से बोह, बब्याल वाया लघु सचिवालय अम्बाला छावनी, टांगरी बांध, बोह-बब्याल से अम्बाला शहर वाया टांगरी बांध अम्बाला छावनी और लघु सचिवालय, अम्बाला शहर से कलरहेड़ी वाया लघु सचिवालय अम्बाला छावनी, तोपखाना, डिफैन्स कॉलोनी तथा कलरहेड़ी से अम्बाला शहर वाया डिफेन्स कॉलोनी, तोपखाना, छावनी व लघु सचिवालय के रूट पर यह बस सेवा शुरू कर दी गई हैं।
उन्होंने कहा कि इन बसों के बारे में लोगों के सुझाव भी आमंत्रित किए गए हैं। इन सुझावों के बाद बस के रूटों में और सुधार लाया जाएगा। यह बस सेवा हर घटें के बाद लोगों को मिलेगी और 10 रूपए से लेकर 25 रूपए की राशि में लोग अपना सफर तय कर पाएंगें। इससे सालाना सफर करने वाले लोगों को करोड़ो रूपए का आर्थिक फायदा भी होगा, क्योंकि इस रूट पर अब लोगों को 60 रूपए से लेकर 80 रूपए देने पड़ रहे हैं।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इन रूटों पर विदेशों की तर्ज पर बस स्टैण्ड व बस शैल्टर भी बनाए जाएगें। परिवहन विभाग की तरफ से जनसूई हैड में छठे नए बस स्टैण्ड का निर्माण 3 करोड रूपए की लागत से किया जा रहा है और 22 करोड रूपए की लागत से अम्बाल कार्यशाला व उपकेन्द्र नारायणगढ़ में नए बस स्टैण्ड का निर्माण किया जाएगा। इतना ही नहीं अम्बाला शहर बस स्टैण्ड पर 1 करोड़ 45 लाख रूपए की लागत से ग्राउंड लेवल पार्किंग का निर्माण कार्य शुरू हो गया हैं।
इस मौके पर एसडीएम सतिन्द्र सिवाच, आरटीए सुशील कुमार, जीएम रोडवेज अश्विनी डोगरा, सीएमओ डॉ. राकेश सहल, ग्रामीण मंडाध्यक्ष किरण पाल चौहान, मंडल अध्यक्ष बिजेन्द्र चौहान, महामंत्री बीएस बिन्द्रा व संजीव सोनी, महामंत्री आरती सहगल, रवि सहगल, सुभाष शर्मा, श्याम सुन्दर अरोड़ा, अजय बवेजा, बलकेस वत्स, सुदर्शन सहगल, मदन लाल शर्मा, जसबीर जस्सी, नरेन्द्र राणा, अमित धीर, रवि चौधरी, दीपक भसीन, बलविन्द्र सिंह आदि अधिकारीगण व भाजपा नेता मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-After successful efforts of local bus service, Ambala will get electric bus service: Vij
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ambala, haryana day, haryana transport minister, anil vij, local bus service, ambala cantonment, public transport, haryana government, transport infrastructure, state development, public services, \r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, ambala news, ambala news in hindi, real time ambala city news, real time news, ambala news khas khabar, ambala news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved