अंबाला।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर शनिवार दोपहर बाद अम्बाला शहर
पहुंचे। शहर के पंचायत भवन में पहले कार्यकर्ताओं और चुने सदस्यों की
समस्याएं सुनी फिर सीएम ने वही जिला के आला अधिकारियों की बैठक ली। इस बैठक
में उन्होंने जिले में की गई घोषणाओं को लेकर विस्तार से बातचीत की गई।
जिसमे केंट में बनने वाले रिंग रोड ओर स्टेशन से टांगरी ब्रिज तक बनने वाली
6 लेन सहित अन्य प्रोजेक्ट की समीक्षा की।
उसके बाद शहर के वीएलडीए
कॉलेज, मिनी सचिवालय, बस अड्डा निर्माण , मुलाना ओर नारायणगढ़ की विभिन्न
योजनाओं पर चर्चा की ओर लंबित योजनाओं को पूरा करना के अधिकारियों को
निर्देश दिए। सीएम ने मीडिया से बातचीत करते कहा कि वे प्रदेश के हर शहर
में दो दिन का दौरा करेंगे और अपनी विकास की घोषणाओं की समीक्षा करेंगे।
इसमें कमी होने पर अधिकारियों को निर्देश भी देंगे।
हुडडा द्वारा
उन्हें जेल भेजने की बात पर सीएम ने कहा कि मुझे किसी को जेल भेजने का
शौंक नही है। लेकिन सरकार का काम घपलों की जांच करवाने है। जांच एजेन्सी की
रिपोर्ट में दोषी पाए जाने पर कार्रवाई तो होगी।
जनता सब जानती है
इनेलो
नेता अभय चौटाला द्वारा 10 जुलाई को पंजाब से हरियाणा आने वाली सभी सरकारी
गाड़ियों को पंजाब बॉर्डर पर रोकने के बयान पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने
प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह इनेलो पार्टी का अपना एजेंडा है । पहले भी
एसवाईएल खोदने की बात इनेलो नेताओं ने कही थी और उसके बारे में जनता सब
जानती है। विज ने कहा कि हां यदि इसमें कहीं कानून व्यवस्था की बात आई तो
सरकार और कानून अपना काम करेगा।
सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन बनने पर पीएम मोदी ने डी गुकेश को दी बधाई
देश को 'वन नेशन, वन एजुकेशन' और 'वन नेशन, वन हेल्थकेयर सिस्टम' की जरूरत : अरविंद केजरीवाल
फाइटर जेट सुखोई के लिए 13,500 करोड़ रुपए का अनुबंध
Daily Horoscope