• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

महाराजा अग्रसेन जयंती पर ‘‘रण फॉर यूनिटी’’ हॉफ मैराथन का शानदार आयोजन

A grand Run for Unity Half Marathon was organized on Maharaja Agrasens birth anniversary. - Ambala News in Hindi

अम्बाला। महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में अग्रवाल वैश्य समाज अम्बाला शहर की ओर से ‘‘रण फॉर यूनिटी’’ हॉफ मैराथन का शानदार आयोजन किया गया। इस मैराथन का उद्देश्य महाराजा अग्रसेन के सिद्धांतों के अनुसार समाज में एकता और भाईचारे साथ आमजन को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का संदेश देना था। मैराथन को अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला, डीएसपी विजय कुमार, सिविल सर्जन डॉ. राकेश चहर तथा अग्रवाल वैश्य समाज के कार्यकारी अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने अपना संबोधन देते हुए कहा कि आज हम सब महाराजा अग्रसेन जी के जन्मोत्सव को केवल उत्सव के रूप में ही नहीं, बल्कि एक संकल्प दिवस के रूप में मना रहे हैं। अग्रसेन जी ने ‘सामाजिक न्याय, समानता और सहयोग’ के जिन आदर्शों को स्थापित किया, वे आज भी हम सबके लिए मार्गदर्शक हैं। यह ‘रण फॉर यूनिटी’ मैराथन केवल दौड़ नहीं है, बल्कि एकता, भाईचारे और स्वास्थ्य की ओर अग्रसर होने का प्रतीक है। मुझे गर्व है कि समाज के हर वर्ग ने इस पहल में बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। उन्होंने आगे कहा कि वैश्य समाज केवल आर्थिक गतिविधियों तक सीमित नहीं है, बल्कि सामाजिक दायित्वों का निर्वहन भी करता है। आज की यह मैराथन हमारी नई पीढ़ी को यह संदेश दे रही है कि स्वस्थ रहकर और एकजुट रहकर ही हम समाज और राष्ट्र की उन्नति में योगदान दे सकते हैं। डीएसपी विजय कुमार ने अपना वक्तव्य देते हुए कहा कि महाराजा अग्रसेन जी ने समाज को एक सूत्र में पिरोने का काम किया। आज की यह मैराथन उसी परंपरा को आगे बढ़ा रही है। चार किलोमीटर की यह दौड़ हमें यह याद दिलाती है कि छोटी-सी पहल भी समाज को नई दिशा दे सकती है। मुझे खुशी है कि आज न केवल युवा बल्कि महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे भी इस आयोजन में शामिल हुए। यह सच्चे अर्थों में एकता का उत्सव है। उन्होंने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर और स्वस्थ समाज का निर्माण एक-दूसरे के पूरक हैं। पुलिस प्रशासन की ओर से भी उन्होंने आश्वासन दिया कि समाज के ऐसे आयोजन को हर स्तर पर समर्थन मिलेगा। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रहकर खेल और स्वास्थ्य गतिविधियों में हिस्सा लें। सिविल सर्जन डॉ. राकेश चहर ने मैराथन को स्वास्थ्य की दृष्टि से अत्यंत सराहनीय पहल बताते हुए कहा कि आज के दौर में जीवनशैली से जुड़ी बीमारियां लगातार बढ़ रही हैं। उच्च रक्तचाप, मधुमेह और हृदय रोग जैसी बीमारियां हमारी निष्क्रिय दिनचर्या का परिणाम हैं। ऐसे में ‘रण फॉर यूनिटी’ जैसी मैराथन न केवल समाज को एकजुट करती है, बल्कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी बनाती है। मैं अग्रवाल वैश्य समाज का आभारी हूँ कि उन्होंने महाराजा अग्रसेन जयंती उत्सव को स्वास्थ्य-जागरूकता से जोड़ा। उन्होंने प्रतिभागियों को सलाह दी कि नियमित व्यायाम, संतुलित आहार और मानसिक संतुलन एक स्वस्थ जीवन की कुंजी हैं। उन्होंने कहा कि यह मैराथन एक दिन का आयोजन नहीं, बल्कि एक सतत अभियान का हिस्सा बनना चाहिए।
समाज के कार्यकारी अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन जी के सिद्धांतों में सामाजिक सहयोग सबसे बड़ा मूल्य था। हम चाहते हैं कि समाज का हर वर्ग, हर पीढ़ी और हर आयु वर्ग एकजुट होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करे। इस मैराथन का उद्देश्य भी यही था कि सभी मिलकर समाज में समरसता और एकजुटता का संदेश दें। उन्होंने कहा कि अम्बाला की यह मैराथन पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणा बनेगी। समाज अब संकल्पित है कि हर वर्ष महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर इस तरह के रचनात्मक व स्वास्थ्यवर्धक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मैराथन के अंत में प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र भेंट किए गए। समाज की ओर से सभी आगंतुकों और सहयोगियों का धन्यवाद किया गया। इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, शहरी अध्यक्ष आयुष गुप्ता, संजीव बिंदल, महेश गोयल, राकेश गुप्ता, अनीता सिंगला, ऋचा गुप्ता, अरविंद कंसल, मुकेश गुप्ता, विनोम किरण, मुकेश जिंदल, सचिन गुप्ता सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें।
चार किलोमीटर लंबी इस हॉफ मैराथन में समाज के सभी आयु वर्गों की महिलाओं, पुरुषों, युवाओं और बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सुबह-सुबह ही अम्बाला की सडक़ों पर ‘रन फॉर यूनिटी’ के नारों से गूंजता माहौल समाज और शहर की एकता व स्वास्थ्य चेतना का प्रतीक बना। आयोजन स्थल पर सुबह से ही उत्साह और जोश देखने लायक था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-A grand Run for Unity Half Marathon was organized on Maharaja Agrasens birth anniversary.
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ambala, maharaja agrasen jayanti, ran for unity half marathon, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, ambala news, ambala news in hindi, real time ambala city news, real time news, ambala news khas khabar, ambala news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved