अंबाला। एक पति की जेब से उसकी पत्नी को मिली एक चिट्ठी ने पति का ऐसा राज खोला जिसको जानकर पत्नी के पैरों तले से जमीं खिसक गई। दरअसल यह वह चिट्ठी उसकी एक दूसरी पत्नी ने उसे लिखी थी। चिट्ठी के आधार पर जब पत्नी ने अपने स्तर पर छानबीन की तो युवक के चार शादियां करने के राज का पर्दाफाश हो गया। मजे की बात तो यह है कि युवक ने अलग-अलग नामों से चार युवतियों से शादी कर ली और वह उन्हें निभा भी रहा था। चिट्ठी से युवक का राज जान चुकी पत्नी ने जब चिट्ठी लिखने वाली युवती से बात करने के बाद पति का फेसबुक एकाउंट चेक किया तो उसे साब कुछ पता चल गया।
जानकारी के अनुसार मंजू गुप्ता नामक युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अंबाला छावनी के महेशनगर स्थित राणा कॉम्पलेक्स में रहती है। उसके तीन साल का बेटा भी है। मंजू ने पुलिस को बताया कि 30 अक्टूबर, 2012 को उसकी शादी सावन गुप्ता से हुई थी। सावन ने अखबार में शादी के लिए विज्ञापन दे रखा था।
मंजू ने बताया कि दो साल पहले उसे सावन की जेब से किसी रेनू नाम की लडक़ी की चि_ी मिली। इसमें उसकी शादी का जिक्र था। उसने पति से पूछा तो गोलमोल बात बता दी, लेकिन एक दिन रेनू से खुद संपर्क करके उससे पूछा कि क्या वह आकाश गुप्ता को जानती है तो उसने मना कर दिया। इसके बाद रेनू ने उसे एक नंबर दिया जो कि उस समय बंद था। रेनू ने मंजू को बताया कि यह नंबर उसके पति का है तो उसका माथा ठनका, क्योंकि वह नंबर सावन का था।
उसके बाद दोनों में बातचीत हुई तो रेनू ने अपनी और अपने पति की साथ में तस्वीर फेसबुक पर भेजी। तस्वीर देखते मंजू को समझ में आ गया कि आकाश गुप्ता व सावन गुप्ता एक ही हैं।
इसके बाद पता चला कि सावन ने सुमन नाम की महिला के साथ भी मनोज गुप्ता नाम से शादी कर रखी है। जब तीनों आपस में एक दूसरे से अपने पतियों की पहचान कर रही थीं, तभी पता चला कि सावन ने हिमाचल की अनिता से भी शादी कर रखी है और वह अंबाला में रहती है। मंजू ने जब सावन से इस बारे में पूछा तो उसने उसे बुरी तरह पीटा तथा धमकी दी कि यदि किसी को बताया तो वह उसे जान से मार देगा।
एसपी अभिषेक जोरवाल ने बताया कि पुलिस सावन के सेलफोन की लोकेशन तलाश रही है। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद चारों महिलाओं से बात की जाएगी और उनके बयान लिए जाएंगे।
1.30 करोड़ रुपए की चोरी का खुलासाः अंतर्राज्यीय गैंग का एक बदमाश गिरफ्तार, पांच बदमाशों की तलाश
मादक पदार्थ तस्करी में 6 साल से फरार 10 हजार रूपये ईनामी अभियुक्त गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा में पुलिस मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार, आभूषण और हथियार बरामद
Daily Horoscope