सूरत। गुजरात के सीएम विजय रुपाणी द्वारा कांग्रेस नेता अहमद पटेल पर कल रात कई संगीन आरोप लगाए और इस्तीफे की मांग की। इस पर अहमद पटेल ने जवाब देते हुए कहा है कि उन पर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद है। ज्ञातव्य है कि विजय रुपाणी ने अहमद पटेल पर आरोप लगाए हैं कि सूरत से पकडे गए दोनों आतंकी भरुच के जिस अस्पताल में काम करते थे, वह अस्पताल अहमद पटेल का है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अहमद पटेल ने ट्वीट कर दिया जवाब:
गुजरात के सीएम विजय रुपाणी द्वारा गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद कल देर रात कांग्रेस नेता और सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार ने ट्वीट कर इस मामले में सफाई दी। अहमद पटेल ने ट्वीट किया कि बीजेपी के सभी आरोप बेबुनियाद है। साथ ही उन्होंने कहा कि यह मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुडा हुआ है इसलिए चुनाव को दिमाग में रखकर इस पर राजनीति न करे। पटेल ने आगे लिखा कि आतंकियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
अस्पताल ने भी खारिज किया रुपाणी का दावा:
अस्पताल ने भी विजय रुपाणी के दावे को खारिज कर दिया है। अस्पताल ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि कासिम उनके यहां काम करता था और उसकी नियुक्ति सभी नियमों के पालन के बाद हुई थी। साथ ही अस्पताल ने कहा कि 4 अक्टूबर 2017 को कासिम नौकरी छोडक़र चला गया था। अस्पताल ने यह भी कहा कि अहमद पटेल और उनका परिवार अस्पताल के ट्रस्टी नहीं है। अस्पताल का कहना है कि उनके खिलाफ अफवाह फैलाई जा रही है। प्रेस रिलीज में कहा गया है कि अस्पताल के ट्रस्ट या मैनेजमेंट में अहमद पटेल या उनके परिवार का कोई भी सदस्य शामिल नहीं है।
रुपाणी ने लगाए पटेल पर ये आरोप:
सांसद संजय राउत को लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर जान से मारने की धमकी
इंडिगो क्रू मेंबर से छेड़छाड़ के आरोप में नशे में धुत स्वीडिश यात्री गिरफ्तार
हावड़ा रामनवमी झड़प : सीआईडी ने अपने हाथ में ली जांच
Daily Horoscope