• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

रुपाणी के आरोपों पर बोले अहमद पटेल: आरोप बेबुनियाद, राजनीति ना करे बीजेपी

सूरत। गुजरात के सीएम विजय रुपाणी द्वारा कांग्रेस नेता अहमद पटेल पर कल रात कई संगीन आरोप लगाए और इस्तीफे की मांग की। इस पर अहमद पटेल ने जवाब देते हुए कहा है कि उन पर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद है। ज्ञातव्य है कि विजय रुपाणी ने अहमद पटेल पर आरोप लगाए हैं कि सूरत से पकडे गए दोनों आतंकी भरुच के जिस अस्पताल में काम करते थे, वह अस्पताल अहमद पटेल का है।

अहमद पटेल ने ट्वीट कर दिया जवाब:
गुजरात के सीएम विजय रुपाणी द्वारा गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद कल देर रात कांग्रेस नेता और सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार ने ट्वीट कर इस मामले में सफाई दी। अहमद पटेल ने ट्वीट किया कि बीजेपी के सभी आरोप बेबुनियाद है। साथ ही उन्होंने कहा कि यह मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुडा हुआ है इसलिए चुनाव को दिमाग में रखकर इस पर राजनीति न करे। पटेल ने आगे लिखा कि आतंकियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।

अस्पताल ने भी खारिज किया रुपाणी का दावा:
अस्पताल ने भी विजय रुपाणी के दावे को खारिज कर दिया है। अस्पताल ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि कासिम उनके यहां काम करता था और उसकी नियुक्ति सभी नियमों के पालन के बाद हुई थी। साथ ही अस्पताल ने कहा कि 4 अक्टूबर 2017 को कासिम नौकरी छोडक़र चला गया था। अस्पताल ने यह भी कहा कि अहमद पटेल और उनका परिवार अस्पताल के ट्रस्टी नहीं है। अस्पताल का कहना है कि उनके खिलाफ अफवाह फैलाई जा रही है। प्रेस रिलीज में कहा गया है कि अस्पताल के ट्रस्ट या मैनेजमेंट में अहमद पटेल या उनके परिवार का कोई भी सदस्य शामिल नहीं है।

रुपाणी ने लगाए पटेल पर ये आरोप:


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Over ISIS terrorist links allegations Ahmed Patel says Let us not divide peace loving Gujaratis while fighting terrorism
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: gujarat cm vijay rupani, ahmed patel, isis terrorist links allegations on ahmed patel, ahmed patel tweet over allegations, vijay rupani links isis terrorist with ahmed patel, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, surat news, surat news in hindi, real time surat city news, real time news, surat news khas khabar, surat news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved