राजकोट। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी.चिदंबरम द्वारा कश्मीर में आजादी के नारों को स्वायत्तता की मांग बताने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने जमकर पलटवार किया। साथ ही स्मृति ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। स्मृति ने कहा कि चिदंबरम का बयान भारत को तोडऩे वाला है। स्मृति ने कहा, यह हैरान करने वाला और घिनौना है कि पी. चिदंबरम आज भारत को टुकड़ों में तोडऩे की बात कर रहे हैं और उन लोगों को समर्थन दे रहे हैं जो वास्तव में हमारे सुरक्षाकर्मियों की हत्या कर रहे हैं ताकि जम्मू-कश्मीर में कानून व्यवस्था को ध्वस्त कर सकें। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता ने सरदार पटेल की धरती (गुजरात) पर यह बात कही, जिन्होंने भारत को एक संविधान के तहत एकजुट करने के लिए अपना जीवन समर्पित किया। उन्होंने चिदंबरम के बयान को कांग्रेस पार्टी की मानसिकता से जोड़ते हुए कहा, हालांकि मैं आश्चर्यचकित नहीं हूं क्योंकि चिदंबरम कांग्रेस की मानसिकता को प्रतिबिम्बित करते हैं।
राहुल गांधी पर भी साधा निशाना
स्मृति ने जेएनयू की घटना का जिक्र करते हुए कहा, राहुल गांधी ने उन लोगों का समर्थन किया जिन्होंने कहा भारत तेरे टुकड़े होंगे। केंद्रीय मंत्री ने पूछा, आखिर कांग्रेस क्या संदेश देना चाहती है। क्या वे राजनीतिक लाभ के लिए राष्ट्रीयता का बलिदान करना चाहते हैं?
ये था चिदंबरम का बयान
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
कर्नाटक: पीएम मोदी के रोड शो के दौरान सुरक्षा में सेंध, एक गिरफ्तार
भाजपा के रविशंकर प्रसाद ने पूछा, क्या राहुल के लिए अलग कानून बने
Daily Horoscope