• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

गुजरात में भारी वर्षा से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत युद्धस्तर पर जारी, सीएम खुद ले रहे जानकारी

Repair of roads damaged by heavy rains in Gujarat continues on war footing, CM himself is taking information - gandhinagar News in Hindi

गांधीनगर। मानसून में भारी बारिश के चलते राज्य के कई क्षेत्रों में सड़कों को भारी नुकसान हुआ है। राज्य के नागरिकों को खराब सड़कों के कारण किसी तरह की मुश्किलों का सामना न करना पड़े, इस उद्देश्य से मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के निर्देश के अनुसार राज्य के सड़क एवं भवन विभाग द्वारा क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर पूरा कर सड़कों को पूर्ववत किया जा रहा है। इसके अंतर्गत राज्य की क्षतिग्रस्त सड़कों के माइनर पैचवर्क के 51 फीसदी और मेजर पैचवर्क के 40 फीसदी कार्य पूरे किए जा चुके हैं। इसके अलावा, सड़कों में बने छोटे गड्ढों को भरने का 62 फीसदी से अधिक काम पूरा हो चुका है। गुजरात में राज्य, पंचायत, राष्ट्रीय राजमार्ग और पाटनगर (राजधानी) योजना सहित कुल 1.19 लाख किलोमीटर से अधिक की लंबाई की सड़कें हैं। इन सड़कों में से भारी वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त हुई सड़कों पर सड़क एवं भवन विभाग द्वारा माइनर पैचवर्क करने लायक 1,893 किमी सड़कों में से 957 किमी यानी 51 फीसदी तथा मेजर पैचवर्क करने लायक 1,074 किमी सड़कों में से 425 किमी यानी 40 फीसदी का कार्य पूरा किया जा चुका है।
इसके साथ ही, बाकी बची सड़कों की मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर जारी है।
अब तक क्षतिग्रस्त सड़कों पर कुल 14,169 छोटे गड्ढों में से 8,841 यानी 62 फीसदी से अधिक गड्ढों को भरने का काम पूर्ण हो चुका है, जिनमें कंक्रीट से भरे 243 गड्ढे, पेवर ब्लॉक से भरे 138 गड्ढे, मेटल से भरे 5,480 गड्ढे और डामर से भरे 2,840 गड्ढे शामिल हैं। आगामी दिनों में भी असुविधा से बचने के लिए सड़क एवं भवन विभाग द्वारा आवश्यक सतर्कता बरतते हुए जल्द से जल्द सड़कों की मरम्मत करने का कार्य किया जा रहा है।
इसके अलावा, राज्य में भारी बारिश के चलते कुल 183 सड़कों पर रूट डायवर्जन किया गया है। इनमें से 154 सड़कों का क्वालिटी कंट्रोल निरीक्षण किया गया है। डायवर्जन की गई सड़कों में से सड़क एवं भवन विभाग ने 12 सड़कों का स्ट्रक्चर पूरा होने पर उस पर यातायात को पुनः चालू कर दिया है, साथ ही अन्य 3 वैकल्पिक सड़कों पर भी यातायात को पुनः चालू कर दिया गया है।
इसके अलावा, सड़क एवं भवन विभाग की विज्ञप्ति के अनुसार करीब 98 डायवर्जन बेहतर स्थिति में हैं तथा 41 डायवर्जन पर मरम्मत का काम चल रहा है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Repair of roads damaged by heavy rains in Gujarat continues on war footing, CM himself is taking information
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: repair, roads, damaged, gujarat continues, war footing, cm, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, gandhinagar news, gandhinagar news in hindi, real time gandhinagar city news, real time news, gandhinagar news khas khabar, gandhinagar news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved