गांधीनगर । गुजरात के मुख्यमंत्री
भूपेंद्र पटेल मंगलवार दोपहर को सौराष्ट्र, मुख्य रूप से जामनगर और राजकोट
में भारी बारिश से हुई तबाही का हवाई निरीक्षण करेंगे। इन इलाकों में दो
दिनों से भी कम समय में मूसलाधार बारिश के कारण तीन लोगों की मौत हो गई है।
सौराष्ट्र में अब तक 7,656 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
गुजरात के नवनियुक्त मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल दोपहर बाद जामनगर और राजकोट
के हवाई निरीक्षण के लिए रवाना होंगे। उनके साथ पूर्व राजस्व मंत्री
आर.सी. फालदू, जामनगर की सांसद पूनमबेन मदाम और गुजरात के मुख्य सचिव पंकज
कुमार भी होंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की
टीमों को तैनात किया है। कई लोगों को सोमवार को भारतीय वायु सेना के
हेलिकॉप्टरों से एयरलिफ्ट करना पड़ा। आईएएफ ने जामनगर से 24 लोगों को
बचाया।
राजकोट की लोधीका तहसील में इतनी तेज बारिश हुई कि सुबह छह
बजे से शाम चार बजे तक महज दस घंटे में करीब सात इंच बारिश हुई। पानी लोगों
के घरों में घुस गया और भोजन, कीमती सामान और संपत्ति को नष्ट कर दिया।
एनडीआरएफ की टीमों ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए नावों
का इस्तेमाल किया। कई गांव बाकी इलाके से कटकर द्वीपों में तब्दील हो गए।
स्टेट
इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, राज्य में औसत
वार्षिक वर्षा का लगभग 70 प्रतिशत प्राप्त हुआ है, सौराष्ट्र के अधिकांश
जिलों में वार्षिक औसत का 92 प्रतिशत से 98 प्रतिशत प्राप्त हुआ है।
भारतीय मौसम विभाग ने सौराष्ट्र के कई स्थानों के लिए मंगलवार को ऑरेंज अलर्ट और बुधवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।
--आईएएनएस
केजरीवाल ने आवास नवीनीकरण विवाद पर पीएम मोदी से पूछा, अगर जांच में कुछ नहीं मिला तो क्या आप इस्तीफा देंगे?
पीएम मोदी पर केजरीवाल के बयान को लेकर बोली भाजपा, बेतुके बयान देकर 'विक्टिम कार्ड' खेल रहे दिल्ली सीएम
सीएम ममता के साथ स्पेन यात्रा पर गए सौरभ गांगुली बोले : आजाद आदमी हूं, कहीं भी जा सकता हूं
Daily Horoscope