गांधीनगर | गुजरात में राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने 80 करोड़ रुपये मूल्य के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जब्त किए हैं, जिन्हें महिलाओं के परिधान सामान और जूते आयात करने की आड़ में तस्करी कर लाया जा रहा था। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
डीआरआई ने एक बयान में कहा : "एक विशिष्ट खुफिया जानकारी (इनपुट) पर कि महिलाओं के परिधान सामान और जूते आयात करने की झूठी घोषणा पर आयातक महंगे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की तस्करी कर रहे थे और कर चोरी कर रहे थे। डीआरआई टीम ने मुंद्रा बंदरगाह पर छह संदिग्ध कंटेनरों को पकड़ा, और जांच में तस्करी का इलेक्ट्रॉनिक सामान मिला।"
डीआरआई को 33,138 एप्पल एयरपॉड्स/बैटरियां, 7 लाख से अधिक मोबाइल फोन/अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, लैपटॉप और अन्य सामान, 4,800 ई-सिगरेट, 29,077 ब्रांडेड बैग, 53,385 घड़ियां और 58,927 ऑटोमोबाइल पार्ट्स मिले हैं, जिनका कुल बाजार मूल्य 80 करोड़ रुपये है।(आईएएनएस)
सुप्रिया सुले ने भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया
चंबल रिवर फ्रंट भ्रष्टाचार का अड्डाः शांति धारीवाल ने बेटे की कमाई का इंतजाम किया-गुंजल
दानिश अली-बिधूड़ी टिप्पणी मामले में नाम घसीटे जाने पर हर्ष वर्धन ने दी सफाई
Daily Horoscope