गांधीनगर । गुजरात में राजस्व खुफिया
निदेशालय (डीआरआई) ने 80 करोड़ रुपये मूल्य के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जब्त
किए हैं, जिन्हें महिलाओं के परिधान सामान और जूते आयात करने की आड़ में
तस्करी कर लाया जा रहा था। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
डीआरआई ने एक
बयान में कहा : "एक विशिष्ट खुफिया जानकारी (इनपुट) पर कि महिलाओं के
परिधान सामान और जूते आयात करने की झूठी घोषणा पर आयातक महंगे इलेक्ट्रॉनिक
गैजेट्स की तस्करी कर रहे थे और कर चोरी कर रहे थे। डीआरआई टीम ने मुंद्रा
बंदरगाह पर छह संदिग्ध कंटेनरों को पकड़ा, और जांच में तस्करी का
इलेक्ट्रॉनिक सामान मिला।"
डीआरआई को 33,138 एप्पल
एयरपॉड्स/बैटरियां, 7 लाख से अधिक मोबाइल फोन/अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स,
लैपटॉप और अन्य सामान, 4,800 ई-सिगरेट, 29,077 ब्रांडेड बैग, 53,385
घड़ियां और 58,927 ऑटोमोबाइल पार्ट्स मिले हैं, जिनका कुल बाजार मूल्य 80
करोड़ रुपये है।
--आईएएनएस
आबकारी नीति मामला : AAP सांसद संजय सिंह को ED ने गिरफ्तार किया
उज्ज्वला लाभार्थियों को अब रसोई गैस पर 300 रुपये प्रति सिलेंडर सब्सिडी मिलेगी
ED ने महादेव बुक्स मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर को समन भेजा
Daily Horoscope