गांधीनगर। कांग्रेस गुजरात में राज्यसभा चुनावों को लेकर काफी परेशान नजर आ रही है। कांग्रेस राज्यसभा चुनावों में अहमद पटेल को किसी भी कीमत पर जिताना चाहती है। इसके लिए कांगे्रस ने गुजरात विधानसभा में अपने सभी 51 विधायकों को के लिए विप जारी किया है। कांग्रेस के नए चीफ शैलेष परमार ने विधायकों के लिए यह विप जारी किया है। साथ ही विधायकों को सख्त हिदायत दी है कि वे तो नोटो का बटन दबाएं और ना ही क्रॉस वोटिंग करें। शैलेष ने विधायकों को हिदायत देते हुए कहा है कि कांग्रेस विधायक सिर्फ अहमद पटेल के लिए ही वोट करेंगे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार शैलेष ने कहा कि उन्होंने विधायकों को बताया है कि राज्य सभा के चुनाव में क्या करना है, इसके बारे में सचेत किया। साथ ही उन्होंने कहा कि हमने तकनीकी पहलुओं का अध्ययन किया है। शैलेष ने कहा कि बीजेपी नोटा के नाम पर झूठ फैला रही है। शैलेष ने कहा कि विधायकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे अहमद पटेल के पक्ष में ही वोट करें। साथ ही उन्हें कहा गया है कि अगर वे विप का उल्लंघन करेंगे तो उनके खिलाफ क्या कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि नोटा का इस्तेमाल करना भी विप का उल्लंघन माना जाएगा।
पहली बार गुजरात राज्यसभा चुनाव में नोटा का विकल्प:
ज्ञातव्य है कि गुजरात में राज्यसभा सीटों के लिए होने जा रहे चुनाव में पहली बार नोटा का विकल्प इस्तेमाल होने जा रहा है।
जेल में डालकर तोड़ना चाहते थे हौसला, मेरा हौसला सौ गुना बढ़ गया : केजरीवाल
एक बार फिर सत्य की हुई जीत : आम आदमी पार्टी
तेजस्वी यादव ने सीएम केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत का किया स्वागत
Daily Horoscope