गांधीनगर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज लोकसभा चुनाव के लिए गांधीनगर से अपना नामांकन भर दिया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शनिवार को गांधीनगर लोकसभा सीट से
नामांकन दाखिल करने के मौके पर केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और नितिन
गडकरी, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, अकाली दल के प्रमुख प्रकाश सिंह बादल
और लोजपा के संस्थापक रामविलास पासवान आदि नेता पहुंचे थे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस अवसर पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि आज गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के
प्रत्याशी के रूप में नामांकन करने जा रहा हूं। मुझे आज 1982 के दिन याद आ
रहे हैं, जब मैं यहां के एक छोटे से बूथ का बूथ अध्यक्ष था। गांधीनगर से
लालकृष्ण आडवाणी, अटल बिहारी वाजपेयी जी सांसद रहे. मेरा सौभाग्य है कि
भाजपा मुझे यहीं से सांसद बनाने जा रही है। भाजपा एक विचारधारा की पार्टी
है, दीनदयाल जी के अंत्योदय के सिद्धांत पर आगे बढ़ने वाली पार्टी है आज
देश के सामने सवाल है कि देश को सुरक्षा कौन दे सकता है। देश को सुरक्षा
सिर्फ नरेन्द्र मोदी जी और एनडीए की सरकार दे सकती है। गृहमंत्री
राजनाथ सिंह ने मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि कांग्रेस आज पीएम
नरेंद्र मोदी को गाली दे रही है। उसके नेता राहुल गांधी कहते हैं कि
चौकीदार चोर है। मैं कार्यकर्ताओं से कहना चाहूंगा कि आप जवाब दीजिए और
बोलिए- चौकीदार चोर नहीं, दोबारा पीएम बनना श्योर है।
इसके बाद चार किलोमीटर रोड शो चला। इसके बाद जगह-जगह अमित शाह का स्वागत हो हुआ। रोड शो में लगाए जा रहे हैं 'मैं भी चौकीदार' के नारे।
प्रधानमंत्री 10 अगस्त को पानीपत में इथेनॉल संयंत्र राष्ट्र को करेंगे समर्पित
महाराष्ट्र : शिंदे-फडणवीस सरकार का आज होगा मिनी-कैबिनेट विस्तार
लोग परिवार आधारित पार्टियों को स्वीकार करने के मूड में नहीं : शाह
Daily Horoscope