• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

गुजरात विधानसभा : कांग्रेस के 2 MLA 3 साल, एक MLA 1 साल के लिए निलंबित

2 Congress MLAs suspended for 3 years from Gujarat Assembly, another for a year - gandhinagar News in Hindi

गांधीनगर। गुजरात में कांग्रेस के तीन विधायकों को बुधवार को निलंबित कर दिया गया। दो विधायकों को अभूतपूर्व तरीके से तीन साल के लिए जबकि एक विधायक को एक साल के लिए निलंबित किया गया है। निलंबित किए गए विधायक साबरमती स्थित आसाराम आश्रम में दो बच्चों की मौत के संबंध में चर्चा की मांग कर रहे थे। विधानसभाध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी ने प्रताप दुधट और अमरीश डेर को तीन साल के लिए और बलदेव ठाकुर को सदन में उग्र दृश्य प्रस्तुत करने के लिए निलंबित कर दिया। विधानसभाध्यक्ष के सख्त कदम उठाने पर विपक्षी दल कांग्रेस के सभी विधायकों ने सदन से वॉकआउट किया।

प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक विक्रम मदाम ने 2008 में आश्रम में हुई दो बच्चों की मौत को लेकर सवाल किया जबकि भारतीय जनता पार्टी के प्रदीप सिंह जडेजा सदन का वक्त बर्बाद करने पर चर्चा करना चाहते थे। इसके तुरंत बाद विधानसभा में हंगामा शुरू हो गया।

कांग्रेस विधायक ने जानना चाहा कि क्या सरकार मामले की जांच क लिए गठित आयोग की रिपोर्ट सदन में पेश करेगी। लेकिन विधानसभाध्यक्ष ने कहा कि इसकी अनुमति नहीं दी जाएगी। उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘यह शर्मनाक घटना है जो गुजरात विधानसभा में कभी नहीं हुई। सदन में कांग्रेस विधायक विक्रम मदाम, प्रताप दुधट और अंबरीश डेर के कृत्य सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं और विधानसभाध्यक्ष से आग्रह करने जा रहे हैं कि वे इसे मीडिया को प्रदान करें।’’

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-2 Congress MLAs suspended for 3 years from Gujarat Assembly, another for a year
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: congress, mla, gujarat assembly, गुजरात, कांग्रेस, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, gandhinagar news, gandhinagar news in hindi, real time gandhinagar city news, real time news, gandhinagar news khas khabar, gandhinagar news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved