भावनगर। गुजरात के भावनगर जिले के वल्लभीपुर में एक सार्वजनिक समारोह में
केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडविया पर एक पाटीदार आंदोलनकारी ने जूता उछाल
दिया। वल्लभीपुर नगर निकाय के एक समारोह में मंडविया जब हिस्सा ले रहे थे,
उसी समय उन पर जूता उछाला गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने कहा कि पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के भावनगर संयोजक भावेश पटेल
ने मंडविया पर जूता उछाल दिया। हालांकि जूता मंत्री को नहीं लगा। मंडविया
भी इसी जिले से आते हैं।
मौके पर मौजूद पुलिस ने पटेल को तत्काल हिरासत में ले लिया।
माना जा रहा है
कि पाटीदारों को आरक्षण की मांग के मद्देनजर और भाजपा सरकार के
विरोधस्वरूप जूता उछाला गया। हार्दिक पटेल ने पाटीदारों के लिए आरक्षण हेतु
आंदोलन की शुरूआत की थी।
(आईएएनएस)
कैबिनेट ने नवीकरणीय ऊर्जा सहयोग के लिए भारत-फ्रांस समझौता ज्ञापन को दी मंजूरी
अमरावती के किसानों को मुख्यमंत्री से मिलना चाहिए, न्याय होगा : उप मुख्यमंत्री
बिहार में कोरोना से एमबीबीएस छात्र की मौत, कई छात्र संक्रमित
Daily Horoscope