भावनगर। गुजरात के भावनगर में मंगलवार सुबह हुए सडक़ हादसे में 27 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, दर्जनों लोग जख्मी बताए जा रहे है। हादसा तेज रफ्तार ट्रक के पुलिया से नाले में गिर जाने के कारण हुआ है। फिलहाल, प्रशासन के साथ-साथ आसपास के लोग रेस्क्यू में जुटे हुए है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस के मुताबिक ट्रक में 70 मजदूर सवार थे। ट्रक अचानक बेकाबू होकर नाले में जा गिरा। फिलहाल, शवों और जख्मियों को नाले से निकालने का काम जारी है।
माना जा रहा है कि यह हादसा ड्राइवर की झपकी लगने की वजह से हुआ। इस हादसे में मारे गए लोगों में कई बच्चे भी शामिल हैं। जख्मियों में कई की हालत नाजुक बताई जा रही है। ऐसे में मरने वालों की तादाद बढ़ सकती है।
बेस्ट को चुनें, सामंतवादी सोच को रिजेक्ट करें : पुडुचेरी में PM मोदी का कांग्रेस पर बड़ा हमला
नीरव मोदी के प्रत्यर्पण का रास्ता साफ, ब्रिटेन की अदालत ने आदेश दिए
गृहमंत्री अमित शाह का कांग्रेस नेताओं पर हमला, बोले- जब चुनाव आता है, तभी दिखते हैं
Daily Horoscope