अहमदाबाद | नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इतिहास रचते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आखिरकार अपना पहला इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) खिताब जीत लिया। एक रोमांचक फाइनल मुकाबले में बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 रन से हराकर IPL 2025 के 18वें संस्करण की ट्रॉफी अपने नाम की। इसके साथ ही RCB लीग की आठवीं नई चैंपियन टीम बन गई।
मैच का रोमांच : अंतिम ओवर तक खिंचा मुकाबला ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए RCB ने 20 ओवर में 190 रन बनाए। जवाब में PBKS की टीम 184 रन ही बना सकी और 6 रन से मुकाबला हार गई।
अंतिम ओवर में पंजाब को जीत के लिए 13 रन चाहिए थे।
भुवनेश्वर कुमार ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए टीम को जीत दिलाई।
विराट कोहली का संयमित खेल, 43 रन की अहम पारीRCB की ओर से विराट कोहली ने एक बार फिर अनुभव का प्रदर्शन करते हुए 35 गेंदों में 43 रन बनाए। उनकी पारी में 4 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। कोहली ने शुरुआत में टीम को स्थिरता दी और मिडल ऑर्डर के लिए मंच तैयार किया।
क्रुणाल पंड्या और भुवनेश्वर की धारदार गेंदबाज़ी
RCB की गेंदबाज़ी में क्रुणाल पंड्या और भुवनेश्वर कुमार ने अहम भूमिका निभाई।
क्रुणाल ने 4 ओवर में केवल 17 रन देकर 2 विकेट लिए।
भुवनेश्वर कुमार ने डेथ ओवर्स में बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए 2 अहम विकेट झटके।
पंजाब की कोशिशें अधूरी रहीं
PBKS की ओर से अर्शदीप सिंह और काइल जैमिसन ने गेंद से शानदार प्रदर्शन किया:
दोनों गेंदबाज़ों ने 3-3 विकेट लिए और RCB की बल्लेबाज़ी को झटके दिए।
लेकिन बल्लेबाज़ी में पंजाब के खिलाड़ी दबाव में टिक नहीं पाए।
RCB का सफर : अंततः मंज़िल मिली
RCB IPL इतिहास की सबसे चर्चित टीमों में रही है, लेकिन ट्रॉफी से अब तक दूर थी। 2009, 2011 और 2016 के फाइनल में हारने के बाद यह चौथी बार RCB फाइनल में पहुँची थी – और इस बार उन्होंने मौका नहीं गंवाया।
RCB की जीत के हीरो :
खिलाड़ी प्रदर्शनविराट कोहली 43 (35 गेंद)
क्रुणाल पंड्या 4-0-17-2
भुवनेश्वर कुमार 4-0-28-2
रजत पाटीदार 36 (24 गेंद)
डु प्लेसिस 27 (18 गेंद)
RCB फैंस का इंतज़ार खत्म
RCB की जीत से दुनिया भर में फैले उनके प्रशंसकों के लिए यह पल बेहद खास बन गया। सोशल मीडिया पर "RCB Champions" ट्रेंड करने लगा। टीम की कप्तानी, प्रबंधन, और फैंस के लिए यह जीत भावनात्मक भी रही।
दिल्ली जीएम ओपन - अभिजीत गुप्ता ने चौथा खिताब जीतकर रचा इतिहास
शूटिंग विश्व कप- आर्य-अर्जुन ने 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में जीता स्वर्ण पदक
मारक्रम के पराक्रम से दक्षिण अफ्रीका को पहला आईसीसी विश्व खिताब ,,WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया
Daily Horoscope