अहमदाबाद। गुजरात में चुनावी माहौल के राजनीतिक पार्टियां बयानबाजी के अलावा ट्विटर पर कार्टून और पोस्टरों के जरिए भी वार-पलटवार कर रही है। ऐसे में अब यूथ कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित ट्वीट कर बवाल खड़ा कर दिया है। हालांकि, विवाद बढ़ता देख माफी भी मांग ली है। ट़्वीट में यूथ कांग्रेस की मैग्जीन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए टिप्पणी की है। ट्वीट के साथ एक फोटो भी शेयर किया गया है। जिसमें पीएम नरेंद्र के साथ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे साथ खड़े नजर आ रहे हैं। इस फोटो में पीएम मोदी पर चाय बेचने को लेकर तंज कसा गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यूथ कांग्रेस की मैगजीन के ट्विटर हैंडल जारी एक पोस्टर में पीएम मोदी का मजाक बनाने पर सीएम विजय रुपाणी ने कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी से इस बारे में सवाल किया है। गुजरात के सीएम विजय रुपाणी ने इस पर राहुल गांधी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट को टैग करते हुए उनसे सवाल किया। मैगजीन की पोस्ट को री-ट्वीट करते हुए रुपाणी ने लिखा कि यूथ कांग्रेस का ये ट्वीट कांग्रेस पार्टी की गरीबों के प्रति मानसिकता को दर्शाता है, क्या पार्टी के युवराज राहुल गांधी इसकी जिम्मेदारी लेंगे।
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
अमृतपाल ने जारी किया नया वीडियो, क्या कहा यहां पढें...
SCO-NSA बैठक: आतंकवाद, क्षेत्रीय अखंडता पर पाक और चीन को डोभाल का कड़ा संदेश
Daily Horoscope