• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

PM मोदी का कांग्रेस पर वार, देश को लूटने वाले अब...

भरूच/ वडनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात दौरे के दूसरे और अंतिम दिन रविवार को भरूच में नर्मदा नदी के तट पर बैराज बनाने की नींव रखी। साथ ही सूरत से जयनगर (बिहार) के बीच चलने वाली अंत्योदय एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाई। मोदी ने बताया कि इस अंत्योदय एक्सप्रेस में कोई आरक्षण नहीं होता है। इससे गरीबों को लाभ होगा। आखिरी समय में भी वे इस ट्रेन से यात्रा कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि मुंबई से गोरखपुर के बीच पहली अंत्योदय एक्सप्रेस शुरू हुई है। कहा कि जो लोग नरेन्द्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र जाना चाहते हैं, अब उन्हें बनारस जाना काफी आसान हो जाएगा। वे महामना एक्सप्रेस से यात्रा कर सकते हैं। उन्होंने लंबी दूरी की ट्रेनों पर बल दिया। मोदी ने कहा कि हम दीनदयाल उपाध्याय के सपनों को साकार करेंगे। यहां पर पीएम मोदी ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि यूरिया में नीम कोटिंग से किसानों को लाभ हुआ है और चोरी रुकी है। पहले की सरकार ने 30 प्रतिशत यूरिया की नीम कोटिंग की पर हमने इसे 100 प्रतिशत कर दिया, जिससे इसका दूसरा इस्तेमाल बंद हो गया। उन्होंने बताया कि भरूच में ही किसानों को नीम की फली से 40 करोड़ की आय हुई है। कहा कि देश को लूटने वाले अब मोदी के खिलाफ षड्यंत्र करेंगे पर वे ईमानदारी को हरा नहीं पाएंगे। हमें यह विश्वास है। मोदी ने यूपी के सीएम का भी जिक्र किया। कहा कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मेरे कहने पर पशु आरोग्य मेले के बारे में जानकारी जुटाने के लिए टीम गुजरात भेजी। इसके बाद उन्होंने बनारस में पहले पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया।

इससे पहले मोदी का उनके गृहनगर वडनगर में हजारों लोगों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। स्वागत से अभिभूत मोदी ने लोगों का आभार जताया और देश के लिए और भी कड़ी मेहनत करने का भरोसा दिलाया। मोदी ने यहां एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए कहा, किसी का गृहनगर में वापस आना और उसका इस तरह से शानदार स्वागत किया जाना विशेष बात है। मैं आपके आशीर्वाद के साथ वापस जाऊंगा और आपको भरोसा दिलाता हूं कि मैं देश के लिए और ज्यादा कड़ी मेहनत करूंगा। उन्होंने कहा, मैं जो भी आज हूं, वह आपके सबके बीच वडनगर में इस मिट्टी पर सीखे गए संस्कार की वजह से हूं। मोदी ने संपूर्ण टीकाकरण के काम में तेजी लाने के लिए इंटेंसीफाइड मिशन इंद्रधनुष लांच किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-PM Narendra Modi attacks on congress during gujarat visit
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: gujarat visit, prime minister narendra modi gujarat visit, narendra modi in gujarat, narendra modi gujarat visit, vadnagar, mission indradha, prime minister, narendra modi, antyodaya express, udhna jaynagar, bharuch, gujarat \r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, ahmedabad news, ahmedabad news in hindi, real time ahmedabad city news, real time news, ahmedabad news khas khabar, ahmedabad news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved