अहमदाबाद। पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने गुजरात विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान किया है लेकिन अब उन्होंने कांग्रेस को ही अल्टीमेटम भी दे दिया है। हार्दिक पटेल ने पाटीदार आक्षरण के मामले में कांग्रेस को अल्टीमेटम दिया है। हार्दिक पटेल ने ट्वीट कर कहा है कि कांग्रेस 3 नवंबर तक पाटीदारों को संवैधानिक रूप से आरक्षण दिए जाने के मामले में अपना रुख स्पष्ट करने की बात कही है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हार्दिक ने ट्वीट कर लिखा कि कांग्रेस 3 नवंबर तक अपना रुख स्पष्ट करे कि वह पाटीदारों को संवैधानिक आरक्षण कैसे देगी। साथ ही हार्दिक ने कांग्रेस को चेतावनी भी दी है कि अगर कांग्रेस ने इस पर अपना रुख स्पष्ट नहीं किया तो अमित शाह जैसा मामला सूरत में होगा। गौरतलब है कि हार्दिक पटेल का बयान ऐसे समय में आया है जब ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं।
वहीं हार्दिक पटेल ने कुछ दिनों पहले गुजरात विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान किया था। कांगे्रस भी गुजरात विधानसभा में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए हार्दिक को अपने पक्ष में करने में लगी है। गुजरात में तीन युवा चेहरे चुनाव को प्रभावित करने की क्षमता रखते हैं, इनमें से एक हार्दिक भी हैं। इसके अलावा अल्पेश ठाकोर और जिग्नेश मेवाणी। इनमें से अल्पेश ठाकोर तो कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं।
सांसद संजय राउत को लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर जान से मारने की धमकी
इंडिगो क्रू मेंबर से छेड़छाड़ के आरोप में नशे में धुत स्वीडिश यात्री गिरफ्तार
हावड़ा रामनवमी झड़प : सीआईडी ने अपने हाथ में ली जांच
Daily Horoscope