• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

गुजरात : पीएम ने उमिया धाम की आधारशिला रखी, मेट्रो की सौगात भी देंगे

Gujarat: PM laid the foundation stone of world Umiya Dham, in a few hours - Ahmedabad News in Hindi

गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंचे है। सोमवार को प्रधानमंत्री ने यहां सबसे पहले जामनगर में कई प्रोजेक्ट की शुरुआत की। इस दौरान उनके साथ गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल भी उपस्थित मौजूद थे।

यहां शुरू हुई प्रधानमंत्री सोनी योजना के तहत नर्मदा का पानी जामनगर में पहुंचाया जाएगा। प्रधानमंत्री ने यहां कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहर के बाहरी इलाके में 1,000 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले विश्व उमिया धाम के विशाल मंदिर परिसर की आधारशिला रखी।


पाटिदारों को संबोधित करेंगे मोदी

जामनगर के बाद प्रधानमंत्री अहमदाबाद जाएंगे। यहां प्रधानमंत्री विश्व उमिया फाउंडेशन के कार्यक्रम में शामिल होंगे और भूमि पूजन करेंगे। यह कार्यक्रम इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि पाटीदार आरक्षण आंदोलन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार पाटीदारों के कार्यक्रम में शामिल होंगे. ये कार्यक्रम कड़वा पटेल समाज का है, जिसमें उमिया मंदिर के लिए प्रधानमंत्री भूमि पूजन करेंगे।

शाम 4:30 से 6 बजे के बीच अहमदाबाद मेट्रो की शुरुआत

गौरतलब है कि उमिया फाउंडेशन पाटीदारों का बड़ा समूह है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नाराज पाटीदारों को मनाने की कोशिश करेंगे और जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम करीब 4.30 से 6 बजे तक अहमदाबाद मेट्रो की शुरुआत करेंगे। इस प्रोजेक्ट की नींव खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बतौर मुख्यमंत्री रखी थी।

शाम 6 बजे प्रधानमंत्री सिविल अस्पताल कैंपस में बने 1200 बेड के अस्पताल का उद्धाटन करेंगे साथ ही आयुष्मान भारत के लाभार्थियों के साथ बातचीत भी करेंगे। जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी रात को राजभवन जाएंगे और वहीं ठहरेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात बीजेपी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के साथ बैठक करके चुनावी रणनीति पर भी चर्चा हो सकती है।

5 मार्च को अदलाज मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा
इसके अलावा 5 मार्च यानी मंगलवार को गांधीनगर के अदलाज में नवनिर्मित मंदिर में माता अन्नपूर्णा के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए मंदिर परिसर में 15 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले प्रशिक्षण सह छात्रावास की आधारशिला भी रखेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Gujarat: PM laid the foundation stone of world Umiya Dham, in a few hours
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: gujarat pm laid the foundation stone of world umiya dham, in a few hours gandhi nagar gujrat bjp vijay rupani narendra modi, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, ahmedabad news, ahmedabad news in hindi, real time ahmedabad city news, real time news, ahmedabad news khas khabar, ahmedabad news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved