अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव में आज प्रचार का आखिरी दिन है। इसी को देखते हुए राज्य में प्रचार का मेगा शो देखने को मिला है। पहले तो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जगन्नाथ मंदिर में जाकर माथा टेका और अपना प्रचार खत्म किया। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अंबाजी मंदिर में जाकर दर्शन किए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पीएम मोदी साबरमती नदी से मेहसाणा जिले के धरोई बांध तक सीप्लेन के जरिए हवाई यात्रा करते हुए यहां पहुंचे। आपको बता दें कि सीप्लेन से सफर करने वाले नरेंद्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री बनें हैं। धरोई बांध पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने सडक़ के रास्ते ही अंबाजी मंदिर तक का सफर तय किया। पीएम मोदी ने सरदार ब्रिज से सीप्लेन तक की उड़ान भरी थी।
अंबाजी मंदिर में पहुंचकर पीएम मोदी ने विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना की और चुनाव प्रचार के आखिरी दिन प्रचार खत्म किया। इससे पहले प्रधानमंत्री सडक़ के जरिए मंदिर तक पहुंचे। धरोई बांध से अंबाजी मंदिर तक का सफर पीएम मोदी ने गाड़ी के जरिए तय किया और इस दौरान वो गाड़ी से बाहर निकलकर लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे। पीएम मोदी को देखने के लिए भारी हुजूम देखने को मिला। साबरमती रिवरफ्रंट पर भी नरेंद्र मोदी को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई थी।
केसीआर ने मुझे बीआरएस को एनडीए में शामिल करने का अनुरोध किया था : पीएम मोदी
भाजपा ने कांग्रेस और न्यूजक्लिक के चीन कनेक्शन पर उठाया सवाल, गांधी परिवार को बताया 'चाइनीज गांधी'
पारुल ने चीन में लहराया तिरंगा, 5,000 मीटर की रेस में जीता गोल्ड
Daily Horoscope