• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

गुजरात: दूसरे चरण की वोटिंग खत्म,छिटपुट हिंसा के बीच बंपर मतदान

अहमदाबाद। गुजरात चुनाव के दूसरे एवं अंतिम चरण के तहत 14 जिलों की 93 सीटों पर सुबह आठ बजे मतदान की प्रक्रिया शुरू होकर शाम पांच बजे तक चली। ठंड बढ़ने की वजह से शुरुआती कुछ घंटों में कम ही मतदाता मतदान के लिए घरों से निकले। वडोदरा और आसपास के शहरों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में गड़बड़ी को लेकर निर्वाचन आयोग से कई शिकायतें की गईं। कई स्थानों पर ईवीएम में गड़बड़ी की वजह से मतदान प्रक्रिया बाधित भी हुई।

दूसरे चरण के मतदान के तहत कुल 851 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे, जिनके भविष्य का फैसला दो करोड़ से अधिक मतदाताओं ने किया। पुलिस के मुताबिक, बनासकांठा के धनेरा में छिटपुट हिंसा की खबरें हैं, जहां कुछ असामाजिक तत्वों ने एक निर्वाचन अधिकारी पर हमला किया।

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली, गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल, गुजरात कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष भारतसिंह सोलंकी और पाटीदार नेता हार्दिक पटेल सहित कई दिग्गज हस्तियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

जेटली ने अहमदाबाद में वोट डाला, वहीं नितिन पटेल ने काडी क्षेत्र में वोट डाला। सोलंकी बरसाड में अपने पैतृक गांव मेंदार्दा में वोट डालने पहुंचे, वहीं हार्दिक पटेल ने विरमगाम में वोट डाला। शहरी क्षेत्रों के कई स्थानों में लोगों को स्वयं ही मतदान को लेकर जागरूकता फैलाते और आवासीय सोसाइटी के सदस्यों को वोट डालने का आग्रह करते देखा गया।

LIVE UPDATES-----

#मेहसाणा में भी झड़प की खबरें भी आई

#गांधीनगर सेक्टर 22 में एक बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प हुई है

# दोपहर 2 बजे तक हुआ 47.40 प्रतिशत मतदान

# आणंद में 2 बजे तक 48.01 प्रतिशत वोटिंग

# वडोदरा में 2 बजे तक 48.85 प्रतिशत वोटिंग

# राज्यसभा चुनाव के दौरान इसी चुनाव आयोग को कांग्रेस ने निष्पक्ष करार दिया था: बीजेपी

# बीजेपी ने कांग्रेस पर किया पलटवार कहा कि राज्यसभा चुनाव के दौरान हमने आयोग के फैसले को स्वीकार किया था: बीजेपी

# बीजेपी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी ने गांधीनगर में वोट डाला

# बीजेपी का बंधक बना चुनाव आयोग: रणदीप सुरजेवाला

# बीजेपी को गुजरात की जनता नकार चुकी है: रणदीप सुरजेवाला

# वोट डालने के बाद पीएम मोदी के लोगों से मिलने और सड़क पर पैदल चलने पर सवाल उठाए


# गुजरात में 12 बजे तक 39 फीसदी वोटिंग

# दोपहर 12 बजे तक अहमदाबाद में 23.80 फीसदी वोटिंग

# वडोदरा: वोटिंग लिस्ट में नाम न होने पर वोट न दे सकीं 102 साल की जमुबेन वैष्णव।

# गुजरात के राज्यपाल ओ पी कोहली ने किया मतदान

# मणिनगर में वोट डालकर खुशी जताते 106 साल के मणिभाई पटेल।

# पूर्व क्रिकेटर नयन मोंगिया ने वडोदरा के अकोटा में वोट डाला, यहां बीजेपी से सीमाबेन अक्षयकुमार मोहिले और कांग्रेस से रंजीत शरदचंद्र चवान आमने-सामने हैं।


# पोलिंग बूथ के बाहर समर्थकों को हुजूम, लगे मोदी-मोदी के नारे

# प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में डाला वोट

# दूसरे चरण में सुबह 11:30 तक 16.2 प्रतिशत मतदान हुआ।

# वोट डालने निकले पीएम मोदी

# गुजरात चुनाव: 11 बजे तक 15 प्रतिशत वोटिंग

# साबरमती के रानिप पहुंचकर वोट डालेंगे पीएम

# कम मतदान प्रतिशत पर बोले कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल, 'बीजेपी के वोटर दुखी हैं इसलिए वे वोट देने नहीं निकल रहे।'

# मशहूर क्रिकेटर यूसुफ पठान भी वोट डालने पहुंचे।

# कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल ने गांधीनगर में डाला अपना वोट।

# अहमदाबाद में अब तक हुआ 9.6 प्रतिशत मतदान-

# अहमदाबाद के साबरमती में बूथ नंबर 115 पर वोट डालेंगे पीएम मोदी, वहां लगीं लोगों की कतारें-

# सुबह 10 बजे तक वोटिंग प्रतिशत: आणंद 13%, खेड़ा 13.2 %, बानसकांठा 12.5%, पाटन 7%

# गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी ने आणंद में वोट डाला

# गुजरात के मुख्य चुनाव अधिकारी बीबी सैन ने गांधीनगर में वोट डाला

# गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने मेहसाणा में वोट डाला

# छोटा उदयपुर के गांव सोढालिया में ईवीएम में गड़बड़ी के कारण वोटिंग 50 मिनट के लिये रुकी

# वित्तमंत्री अरुण जेटली ने अहमदाबाद में डाला वोट, की लोगों से भारी मात्रा में वोट डालने की अपील

# शंकर सिंह वाघेला ने गांधीनगर के वासन गांव में वोट डाला

# बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने नारनपुरा डाला वोट

# हार्दिक पटेल के माता-पिता ने वीरमगम में डाला वोट

# प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन ने गांधीनगर में वोट डाला

# वोट देने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने भाजपा की जीत का भरोसा जताया।

# पीएम मोदी ने गुजरात के मतदाताओं से की अपील

# कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने की वोटिंग की अपील

# गांधीनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बेन भी वोट देने पहुंची हैं।

# गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने अहमदाबाद के घोटलोडिया में वोट डाला।

# हार्दिक पटेल के गृहनगर विरमगाम के पोलिंग बूथ पर शुरू वोटिंग।

# दूसरे चरण के मतदान से पहले पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के नेता हार्दिक पटेल के माता-पिता ने प्रार्थना की।

# गुजरात विधानसभा की 93 सीटों के लिए शुरू हुआ मतदान।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Gujarat Election LIVE: Voting Begins in Second Phase for 93 Seats
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: gujarat election second phase live, gujarat assembly elections 2017, gujarat elections 2017, gujarat election live, voting begins in second phase for 93 seats, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, ahmedabad news, ahmedabad news in hindi, real time ahmedabad city news, real time news, ahmedabad news khas khabar, ahmedabad news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved