अहमदाबाद। गुजरात में मंगलवार को पीएम मोदी और कांग्रेस के नामित अध्यक्ष राहुल गांधी ताबड़तोड़ रैली की। दूसरे चरण के मतदान के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियां अब तक ज़ोर-शोर से चुनाव प्रचार किया। मंगलवार शाम गुजरात में प्रचार का शोर थम जाएगा। दूसरे चरण के तहत विधानसभा की 182 में से 92 सीटों पर 14 दिसंबर को मतदान होना है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी जगन्नाथ मंदिर में माथा टेकने पहुंचे हैं। राहुल ने यहां पूजा-अर्चना की और तिलक लगाया। कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी ने पहली बार मीडिया को संबोधित किया। गुजरात चुनाव प्रचार के आखिरी दिन राहुल अहमदाबाद में हैं। प्रेस कांफ्रेंस में राहुल ने कहा कि हमने इस प्रचार के दौरान गुजरात के सभी वर्गों से मुलाकात की, महिलाओं, किसानों से बात की। हमने गुजरात के लिए विजन दिया है।
राहुल ने कहा कि पिछले 22 साल में मोदी जी और रुपाणी जी ने सिर्फ 5-6 लोगों के लिए काम किया है। उन्होंने कहा कि मिडिल क्लास व्यक्ति परेशान है, मोदी जी का विकास एकतरफा है। राहुल ने फिर आरोप लगाते हुए कहा कि 33 हजार करोड़ रुपए एक ही फैक्ट्री को दिए गए और नैनो कहीं नहीं दिए गए।
मणिपुर सरकार ने दी चेतावनी, कहा- लूटे गए हथियार 15 दिनों में लौटाएं अन्यथा की जाएगी कड़ी कार्रवाई
प्रधानमंत्री आज काशी को देंगे इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की सौगात
भारत की पाकिस्तान को दो टूक, उंगली उठाने से पहले अपना मानवाधिकार रिकॉर्ड सुधारे
Daily Horoscope