• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

CM रुपाणी का आरोप, पटेल के अस्पताल में ISIS आतंकी, कांग्रेस ने दिया ये जवाब

अहमदाबाद। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने शुक्रवार रात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद अहमद पटेल पर बड़ा आरोप लगाया। विजय रुपाणी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि गुजरात एटीएस ने भरूच से जिन दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है, उनमें से एक आतंकवादी अहमद पटेल के संचालन में चल रहे अंकलेश्वर के सरदार पटेल अस्पताल में काम करता था। गिरफ्तारी से दो दिन पहले उसने अस्पताल से इस्तीफा दिया है। कांग्रेस सांसद अहमद पटेल उस अस्पताल के ट्रस्टी हैं, इसलिए उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए और पूरे मामले पर अपनी सफाई देनी चाहिए। आपको बता दें कि गुजरात एटीएस ने भरूच से आईएसआईएस के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था।

रूपाणी ने कहा कि पूछताछ में पता चला कि इन दोनों आतंकवादियों का मकसद हिंदू धर्मगुरुओं पर हमला करना और यहूदी स्थलों को भी निशाना बनाना था। सीएम रुपाणी ने कहा कि अहमद पटेल इस अस्पताल का संचालन करते रहे और इसके ट्रस्टी भी रहे हैं। रुपाणी ने अहमद पटेल से राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा मांगते हुए कहा कि पटेल और कांग्रेस इस गंभीर मुद्दे पर अपनी सफाई दें। वहीं, इस मामले को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी के सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। इस मामले पर बीजेपी को नसीहत देते हुए गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी ने कहा कि राज्य और केंद्र में बीजेपी की सरकार है। ऐसे में जो दोषी हो उसे फांसी पर लटका दिया जाए।

उन्होंने कहा कि अस्पताल लोगों की सेवा के लिए है। इस मामले पर राजनीति न की जाए। सीएम विजय रुपाणी के इस दावे को अस्पताल ने भी खारिज कर दिया है। अस्पताल ने एक प्रेस रिलीज़ में कहा है कि कासिम उनके यहां काम करता था और उसकी नियुक्ति सभी नियमों के पालन के बाद हुई थी। अस्पताल के मुताबिक, चार अक्टूबर 2017 को कासिम नौकरी छोडक़र चला गया था। अस्पताल ने कहा है कि अफवाह फैलाई जा रही है कि अहमद पटेल और उनका परिवार अस्पताल के ट्रस्टी हैं। अस्पताल की तरफ से सफाई दी गई है कि इस अस्पताल के ट्रस्ट या मैनेजमेंट में अहमद पटेल या उनके परिवार का कोई भी सदस्य शामिल नहीं है।

ये है पूरा मामला

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Explain how ISIS terrorist was employed at your hospital, Gujarat CM asks Ahmed Patel
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: gujarat chief minister, vijay rupani, congress leader, ahmed patel, isis terrorist, kasim stimberwala, gujarat ats, bharuch hospital, sardar patel hospital and heart institute in bharuch, gujarat congress president, bharatsinh solanki, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, ahmedabad news, ahmedabad news in hindi, real time ahmedabad city news, real time news, ahmedabad news khas khabar, ahmedabad news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved