ग्वालियर। मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है, ग्वालियर में हट मोमोज का ठेला लगाने वाले युवक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासन की चिंता बढ़ गई है और उसने ठेले वाले के संपर्क में आए लोगों से जांच कराने की अपील की है। जिलाधिकारी कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया है कि बिरलानगर निवासी 28 वर्षीय एक व्यक्ति की रविवार को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। इस व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों से कहा गया है कि वह अपनी जांच अवश्य करा लें। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार बिरलानगर निवासी व्यक्ति गोला का मंदिर पर जीतू हट मोमोज एवं सीपी कलोनी मुरार में देहली हट मोमोज के नाम से ठेला लगाता था। उक्त ठेला लगाने वाले व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के कारण जो लोग भी उसके संपर्क में आए हैं उनसे जिला चिकित्सालय मुरार में जांच कराने को कहा गया है।
--आईएएनएस
कोर्ट ने दिया ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने को सील करने का आदेश, सीआरपीएफ तैनात
देश कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा को लेकर चिंतित, आंसू गैस के गोले दागना गलत: केजरीवाल
ओवैसी और महबूबा मुफ्ती को फिर से पढ़ना चाहिए इतिहास - केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी
Daily Horoscope