गांधीनगर। गुजरात कांग्रेस प्रमुख अमित चावड़ा ने सोमवार को यहां आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस के पांच विधायकों के इस्तीफों को खरीदने के लिए भ्रष्टाचार के 65 करोड़ रुपये का भुगतान किया। जैसे ही सदन छठे सत्र के लिए एकत्र हुआ, कांग्रेस व भाजपा सदस्यों के बीच तीखी बहस हुई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
चावड़ा व सदन में विपक्ष के नेता परेश धानाणी ने भाजपा पर कांग्रेस के पांच विधायकों के शनिवार व रविवार को इस्तीफे को लेकर भ्रष्ट कार्य में शामिल रहने का आरोप लगाया।
एक खबर का हवाला देते हुए चावड़ा ने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार के पैसे का इस्तेमाल पांच विधायकों को खरीदने के लिए किया गया है।
उन्होंने कहा, "एक अखबार ने आज दावा किया कि गुजरात के मुख्यमंत्री के बंगले पर 65 करोड़ रुपये का लेन-देन हुआ। यह पैसा कहां से आया?"
इसे लेकर सत्तारूढ़ पार्टी के सदस्यों ने भी आरोप लगाए, जिससे सदन में हंगामे की स्थिति पैदा हो गई।
आरोपों से नाराज उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने मांग की कि विपक्ष या तो आरोपों को साबित करे या माफी मांगे।
उन्होंने कहा, "विपक्षी नेताओं ने गुजरात के मुख्यमंत्री और भाजपा के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। हम इसे हल्के में नहीं ले सकते। या तो वे अपने आरोपों को साबित करें या माफी मांगें।"
कांग्रेस के आरोप का जवाब देते हुए गुजरात भाजपा प्रमुख जीतू वघानी ने कहा, "कांग्रेस के भीतर कलह का परिणाम विधायकों का इस्तीफा है।"
--IANS
हाईकोर्ट में पुलिस ने कहा-अमृतपाल पुलिस हिरासत में नहीं है, भगोड़ा है, गिरफ्तारी के प्रयास जारी
रामलीला मैदान में किसान महापंचायत, कृषि मंत्री से की प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात
सुप्रीम कोर्ट ने OROP के एरिअर के भुगतान पर केंद्र के सीलबंद नोट को किया अस्वीकार
Daily Horoscope