• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

गुजरात : आप ने सरकार पर किसानों का पानी 'चुराने' का आरोप लगाया

AAP accuses Gujarat govt of fabricating water crisis, stealing farmers water - Ahmedabad News in Hindi

अहमदाबाद । आम आदमी पार्टी (आप) की गुजरात इकाई ने भाजपा शासित राज्य सरकार पर किसानों का पानी 'चोरी' करने का आरोप लगाया है। आप के प्रदेश उपाध्यक्ष सागर रबारी ने शनिवार को मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, "भाजपा सरकार गुजरात में किसानों का पानी चुरा रही है। इस वजह से सरदार सरोवर बांध में पानी होने के बावजूद किसानों की फसल सूख रही है। यह एक गंभीर मुद्दा है, जिसे भाजपा सरकार को हल करने की जरूरत है।"

उन्होंने कहा, "बारिश रुक गई है, इसलिए किसान खेती के लिए नर्मदा का पानी दिए जाने का इंतजार कर रहे हैं। दूसरी तरफ, सरकार ने बांध में पानी का स्तर कम होने का हवाला देते हुए पिछली गर्मियों में सिंचाई के लिए पानी देना बंद कर दिया था।"

रबारी ने कहा, "भाजपा सरकार ने सिंचाई के लिए पानी नहीं देने का बहाना देते हुए कहा कि 22 जून तक नर्मदा नियंत्रण प्राधिकरण की वेबसाइट पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक 52.7 करोड़ क्यूबिक मीटर पानी ही बचा है. . 1 मई को उच्चतम जलस्तर 120.98 मीटर था, बांध में पानी की मात्रा 139.6 करोड़ क्यूबिक मीटर यानी 11,31,755 एकड़ फीट थी।"

आप नेता ने दावा किया कि पूरे साल गुजरात के लोगों के लिए आवंटित पेयजल की मात्रा 0.86 मिलियन एकड़ फीट यानी 860,000 एकड़ फीट है। "हालांकि, 1 मई से 22 जून के बीच कुल 86.9 करोड़ क्यूबिक मीटर यानी 7,04,509 एकड़ फीट पानी का उपयोग किया गया था .. एक वर्ष में आवंटित पानी की कुल मात्रा का 81.91 प्रतिशत केवल 53 दिनों में उपयोग किया गया था। इसलिए मैं कहता हूं कि गुजरात सरकार और सरदार सरोवर नर्मदा निगम मेलापिपाना में किसानों के हिस्से का पानी चुरा रहे हैं।"

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-AAP accuses Gujarat govt of fabricating water crisis, stealing farmers water
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: aap accuses gujarat govt of fabricating water crisis, stealing farmers water, aap, gujarat govt, water crisis, stealing, farmers, water, sagar rabari, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, ahmedabad news, ahmedabad news in hindi, real time ahmedabad city news, real time news, ahmedabad news khas khabar, ahmedabad news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved