पणजी। तहलका के पूर्व एडिटर इन चीफ तरुण तेजपाल के खिलाफ दुष्कर्म के एक मामले की सुनवाई गोवा की एक निचली अदालत में 30 सितंबर से फिर से शुरू होगी। अभियोजन पक्ष के वकील ने मंगलवार को यह जानकारी दी। विशेष सरकारी वकील फ्रांसिस्को टवोरा ने यह भी कहा कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए सुनवाई बंद कमरे में होगी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
टवोरा ने यहां संवाददाताओं से कहा, "पीड़िता की उपलब्धता के आधार पर सुनवाई 30 सितंबर से शुरू होगी।"
इस मामले की सुनवाई सितंबर 2017 में शुरू हुई थी, लेकिन तेजपाल ने उत्तर गोवा जिल के मापुसो में स्थित अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय द्वारा तय किए गए आरोपों को रद्द करने के लिए सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर कर दी, जिसके कारण सुनवाई रुक गई थी।
इसी साल अगस्त में उनकी याचिका पर सुनवाई करते समय शीर्ष अदालत ने निचली अदालत को मामले की सुनवाई छह महीने में पूरी करने के निर्देश दिए थे।
अब जब 30 सितंबर को सुनवाई फिर से शुरू होगी, तब बचाव पक्ष के वकील पीड़िता से जिरह कर सकते हैं।
तेजपाल पर नवंबर 2013 में गोवा में पत्रिका के एक कार्यक्रम के दौरान एक रिसॉर्ट होटल की एक लिफ्ट में उनकी एक जूनियर सहकर्मी का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज है।
--आईएएनएस
मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, पांच लोगों की मौत
भारत जोड़ो यात्रा ने मुझे मौन की खूबसूरती के बारे में सिखाया : राहुल गांधी
राहुल गांधी के नेतृत्व को लेकर मनमोहन सिंह का 11 साल पुराना ट्वीट वायरल, लोग दे रहे प्रतिक्रिया
Daily Horoscope