• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

गोवा के मुख्यमंत्री की युवाओं से अपील : नशा उन्मूलन में मदद करें

Goa CM appeal to youth: Help in eradication of drugs - Panaji News in Hindi

पणजी । गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शनिवार को युवाओं से आग्रह किया कि वे नशीली दवाओं के खतरे को खत्म करने और तटीय राज्य को देश की पर्यटन राजधानी बनाने के प्रयास के तहत 'नशीले पदार्थो को ना कहें' अभियान में भाग लें। सावंत ने यहां अंतर्राष्ट्रीय तटीय सफाई दिवस के अवसर पर 'स्वच्छ तट, सुरक्षित समुद्र' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही।

उन्होंने कहा, "नार्कोटिक्स रोधी प्रकोष्ठ और पुलिस इस पर काम कर रही है। यहां तक कि इसमें युवाओं को भी भाग लेना चाहिए और दिखाना चाहिए कि गोवा दुनिया भर के सभी लोगों के लिए एक सुरक्षित गंतव्य है।"

उन्होंने कहा, "गोवा सूर्य, रेत और समुद्र का राज्य है, जो दुनियाभर के पर्यटकों को आकर्षित करता है। हमें बेहतर, सुरक्षित और टिकाऊ भविष्य के लिए एकता के साथ काम करना जारी रखने का संकल्प लेना चाहिए।"

मुख्यमंत्री ने कहा कि गोवा के लोगों ने पर्यटन और नीली अर्थव्यवस्था के लिए 104 किलोमीटर लंबे समुद्र तट का अच्छा उपयोग किया है। उन्होंने कहा, "हमें इसे अगली पीढ़ी को देने की जरूरत है।"

उन्होंने कहा कि गोवा के समुद्र तटों पर कई पर्यटक आते हैं और इसलिए इन क्षेत्रों को साफ और सुरक्षित रखने की जरूरत है।

सावंत ने कहा, "365 दिनों के लिए इस तरह की जागरूकता की जरूरत है। गोवा के समुद्र तट दुनिया भर के पर्यटकों को आकर्षित करते हैं।"

उन्होंने समुद्र तटों पर हो रहे नशीले पदार्थो की ब्रिकी के खतरे के बारे में सचेत करते हुए कहा कि 'नो टू ड्रग्स' पहल पूरे साल लागू की जाएगी।

उन्होंने कहा, "गोवा भारत में पर्यटन की राजधानी बने, हम इसके लिए प्रयास कर रहे हैं।"

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Goa CM appeal to youth: Help in eradication of drugs
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: cm pramod sawant, pramod sawant, goa cm appeal to youth help in eradication of drugs, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, panaji news, panaji news in hindi, real time panaji city news, real time news, panaji news khas khabar, panaji news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved