• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जालसाज ने गोवा के राज्यपाल के नाम पर पत्रकारों से गूगल पे और अमेजन पे पर पैसे मांगे

Fraudster demands money from journalists on Google Pay and Amazon Pay in the name of Governor of Goa - Panaji News in Hindi

पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के बाद अब राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई भी ऑनलाइन जालसाज गिरोह के निशाने पर आ गये हैं।

गोवा के राज्यपाल के नाम से एक जालसाज ने राज्य के कई पत्रकारों को शुक्रवार को व्हाट्स ऐप पर मैसेज भेजा और उनसे गूगल पे तथा अमेजन पे के जरिये पैसे भेजने को कहा। गोवा पुलिस की अपराध शाखा इस मामले की जांच कर रही है।

अपराध शाखा के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि इन मैसेज की तकनीकी जांच की जा रही है ताकि मैसेज भेजने वाले का पता लगाया जा सके।

शुक्रवार की शाम गोवा के कई पत्रकारों को राज्यपाल की डीपी वाले नंबर से व्हाट्स ऐप पर 'हलो' का मैसेज आया।

एक स्थानीय अंग्रेजी अखबार के संपादक जोएल अफोंसो ने कहा कि शुरू में डीपी देखकर लगा कि राज्यपाल ही हैं क्योंकि पिछले कुछ दिनों से एक आधिकारिक मामले को लेकर हम राजभवन के संपर्क में थे।

अफोंसे ने कहा कि लेकिन जब वह व्यक्ति अमेजन पे से पैसे भेजने के लिये कहने लगा्र तो मुझे लगा कि राज्यपाल इस स्तर तक नहीं गिर सकते हैं। मैंने राजभवन को इस धोखाधड़ी की जानकारी दी।

इसी तरह हिंदुस्तान टाइम्स के लिये लिखने वाले जेरार्ड डीसूजा ने बताया कि व्हाट्स ऐप पर राज्यपाल ने उनसे उनका हालचाल पूछा। तब तक उन्हें सब ठीक लगा क्योंकि राज्यपाल को पत्रकारों से बात करना पसंद है लेकिन जब ठीक से देखा तो पता चला कि उनके नाम का उच्चारण गलत है। उम्मीद है कि पुलिस मामले की तह तक जायेगी।

कुछ इसी तरह की घटना राज्य के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के साथ हुई थी, जब उनके फेसबुक अकांउट को क्लोन कर लिया गया था और राज्य के कई लोगों से यूपीआई के जरिये पैसे भेजने के लिये कहा गया था।

इसके बाद नवंबर 2021 में किसी जालसाज ने मुख्यमंत्री के बैंक अकांउट की जानकारी हासिल करने की कोशिश की थी।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Fraudster demands money from journalists on Google Pay and Amazon Pay in the name of Governor of Goa
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chief minister pramod sawant, goa, governor name, asked for money on journalists, google pay and amazon pay, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, panaji news, panaji news in hindi, real time panaji city news, real time news, panaji news khas khabar, panaji news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved