• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

गोवा में चल रहा है भाजपा का 'ऑपरेशन कीचड़' : कांग्रेस

BJP Operation Kichad going on in Goa: Congress - Panaji News in Hindi

नई दिल्ली । गोवा में आठ विधायकों के भगवा पार्टी में शामिल होने के बाद कांग्रेस ने कहा है कि भारत जोड़ो यात्रा को मिल रही जबरदस्त सफलता से परेशान होकर भाजपा ऐसे तरीकों का सहारा ले रही है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने एक ट्वीट में कहा, भारत जोड़ो यात्रा की अपार सफलता के कारण गोवा में भाजपा का ऑपरेशन किचड़ तेजी से चल पड़ा है। भाजपा घबराई हुई है। यात्रा को कमजोर करने के लिए हर दिन एक नए दुष्प्रचार के तहत मुद्दों को भटकाने की खुराक दी जाती है। हम अडिग रहेंगे। हम भाजपा की इस गंदी चाल से दूर रहेंगे।

भाजपा नेता और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा: भारत जोड़ो यात्रा विफल हो गई है और निर्वाचित प्रतिनिधियों ने गोवा से अब 'कांग्रेस छोड़ो यात्रा' शुरू की है।

सावंत ने चुटकी लेते हुए कहा, मुझे लगता है कि ज्यादातर कांग्रेस नेता पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल होंगे। 'कांग्रेस छोड़ो यात्रा' अब गोवा से शुरू हो गई है।

भाजपा में शामिल होने के बाद, आठ विधायकों में से एक, माइकल लोबो ने कहा: हमने गोवा से 'कांग्रेस छोड़ो और भाजपा को जोड़ो' यात्रा शुरू की है। भाजपा से जुड़ते हुए, हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के विजन को लोगों तक ले जाना चाहते हैं और उन्हें मजबूत करेंगे। सरकारी योजनाएं सभी लोगों तक पहुंचें और गोवा में सुचारू कामकाज हो।

पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत ने कहा कि कांग्रेस को भारत जोड़ो यात्रा की जगह 'कांग्रेस जोड़ो यात्रा' का आयोजन करना चाहिए था।

लोबो और कामत के अलावा, भाजपा में शामिल होने वाले अन्य कांग्रेसियों में दलीला लोबो, केदार नाइक, संकल्प अमोनकर, राजेश फलदेसाई, एलेक्सो सेक्वेरा और रुडोल्फ फर्नांडीस शामिल हैं।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-BJP Operation Kichad going on in Goa: Congress
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bjp operation kichad, bjp operation kichad going on in goa, congress, goa, bjp, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, panaji news, panaji news in hindi, real time panaji city news, real time news, panaji news khas khabar, panaji news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved