पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री व पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है
कि भारतीय विशेष बलों के जवानों के लिए वातानुकूलित जैकेटों का परीक्षण
जारी है। पर्रिकर ने पणजी में छात्रों से बातचीत में कहा, ‘‘विशेष बलों के
अभियान कठिन परिस्थितियों में चलाए जाते हैं। इस दौरान शरीर का तापमान बढ़
जाता है, जिसके कारण वे (जवान) बेहद असहज महसूस करते हैं। ऐसे समय में अगर
उनके पास वातानुकूलित जैकेट होंगे तो वे सहज महसूस करेंगे। इसके लिए
परीक्षण जारी है।’’ ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हल्के लड़ाकू विमान (लसीए) तेजस के बारे में
बात करते हुए पर्रिकर ने कहा कि एलसीए तेजस का एकमात्र कमजोर बिंदु यह रहा
कि यह एक हल्का विमान है और केवल 3.5 टन भार ले जा सकता है। 2014 और 2017
के बीच रक्षा मंत्री रहे पर्रिकर इस साल की शुरुआत में राज्य की राजनीति
में वापस लौट आए और चौथी बार गोवा के मुख्यमंत्री बने। पर्रिकर ने कहा कि
उन्होंने एलसीए परियोजना पर पूरी शिद्दत से काम किया है।
पर्रिकर ने
विश्व स्तरीय युद्ध उपकरणों के विनिर्माण के लिए भारतीय क्षमताओं को लेकर
पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘यह परियोजना करीब पांच से छह साल पहले
पूरी हो गई थी, लेकिन सरकार इसे शामिल नहीं कर रही थी। इसमें कुछ मामूली
समस्याएं थीं। मैंने लगातार 18 बैठकें कीं और इसे वायु सेना में शामिल
कराया। अब बेड़े में तीन विमान हैं और हर एक या दो महीने में एक और नए
लड़ाकू विमान को शामिल किया जा रहा है।’’
एनआईए की चार्जशीट में खालिस्तान टाइगर फोर्स को जबरन वसूली, हवाला के जरिए फंडिंग की साजिश का खुलासा
आप ने कहा, दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास के नवीनीकरण के मामले में सीबीआई की जांच का स्वागत है
जेपी नड्डा और अमित शाह का राजस्थान के दिग्गजों के साथ जयपुर में मंथन, भाजपा प्रत्याशियों की पहली सूची पर होगी चर्चा
Daily Horoscope